Farmers Protest: आमरण अनशन पर बैठने से पहले किसान नेता जगदीश सिंह डल्लेवाल गिरफ्तार, किसानों ने निकाला रोष मार्च

Kaithal Farmers Protest: हरियाणा के दाता सिंह बॉर्डर से किसान नेता जगदीश सिंह डल्लेवाल की गिरफ्तारी के विरोध में किसानों ने रोष मार्च निकाला है. सचिवालय में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात की गई है.

रेनू अकर्णिया Tue, 26 Nov 2024-4:09 pm,
1/5

बता दें कि सुबह लगभग 3:00 दाता सिंह बॉर्डर से किसान नेता जो जगदीश सिंह डल्लेवाल जो कि आज से आमरण अनशन पर बैठने वाले थे, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके विरोध में कैथल में आज विभिन्न किसान संगठनों ने रोष मार्च निकाला.

 

2/5

कैथल में किसान संगठनों ने हनुमान वाटिका में इकट्ठे होकर रोष मार्च निकलते हुए सचिवालय में प्रदर्शन किया. किसानों को इस प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने सचिवालय में पुलिस बल तैनात कर दिया है

 

3/5

किसान नेताओं ने कहा कि यह तानाशाही रवैया है. प्रजातंत्र में सबको प्रदर्शन करने का अधिकार है. अगर सरकार ने उन्हें जल्द रिहा नहीं किया तो संयुक्त किसान मोर्चा कोई बड़ा फैसला लेगा.

4/5

बता दें कि एमएसपी समेत कई अन्य मांगों को लेकर फरवरी से धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन सिद्धपुर और किसान मजदूर संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं की ओर से 26 नवंबर यानी की आज से संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया गया था. जिसके तहत जगजीत सिंह डल्लेवाल को खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठने वाले थे.

 

5/5

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने यह भी घोषणा की थी कि अगर इस दौरान उन्हें कुछ हो गया तब भी अनशन नहीं रुकेगा. उनकी जगह कोई अन्य नेता आमरण अनशन पर बैठ जाएगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link