Blinkit, Swiggy, Zepto को टक्कर देने के लिए Amazon शुरू करेगा नई सर्विस, जानें कंपनी का प्लान
Advertisement
trendingNow12532514

Blinkit, Swiggy, Zepto को टक्कर देने के लिए Amazon शुरू करेगा नई सर्विस, जानें कंपनी का प्लान

Amazon New Service: अमेजन इंडिया अपनी क्विक कॉमर्स डिलीवरी सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसका कोडनेम 'तेज' है. यह लॉन्च दिसंबर के अंत या अगले साल की शुरुआत में हो सकता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

Blinkit, Swiggy, Zepto को टक्कर देने के लिए Amazon शुरू करेगा नई सर्विस, जानें कंपनी का प्लान

Amazon एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. यहां पर्सनल केयर, डेली यूज, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स समेत कई तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं. खबरों के मुताबिक अमेजन इंडिया जल्द ही भारत में तेजी से बढ़ते हुए क्विक कॉमर्स मार्केट में कदम रखने की योजना बना रहा है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन इंडिया अपनी क्विक कॉमर्स डिलीवरी सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसका कोडनेम 'तेज' है. यह लॉन्च दिसंबर के अंत या अगले साल की शुरुआत में हो सकता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

कंपनी इन प्रोडक्ट्स के साथ शुरू कर सकती है सर्विस 
कंपनी का मकसद तेजी से बढ़ते हुए सेक्टर में अपनी जगह बनाना है. "तेज" नाम की इस सर्विस को दिसंबर के लास्ट या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाना है. यह टाइमलाइन पहले से तय की गई 2025 की पहली तिमाही की लॉन्च डेट से काफी पहले है. कंपनी इस सर्विस की शुरुआत ग्रोसरी प्रोडक्ट्स और डेली यूज के प्रोडक्ट्स के साथ कर सकती है. 

Blinkit, Swiggy, Zepto से मुकाबला
Amazon इस कदम से बाजार में पहले से मौजूद कंपनियों जैसे ब्लिंकित, जेप्टो, स्विगी इंस्टामार्ट और टाटा ग्रुप की बिगबास्केट से मुकाबला करना चाहती है. ये कंपनियां पहले से ही इस तरह की सर्विस दे रही हैं और महीने में करीब 55 से 60 अरब रुपये का कारोबार करती हैं. एनालिस्ट्स का मानना ​​है कि भारत में एक प्रमुख ई-कॉमर्स खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए अमेजन के लिए यह कदम जरूरी है. 

यह भी पढ़ें - Mahakumbh Mela 2025 में भीड़ को मैनेज करने के लिए किया जाएगा AI का इस्तेमाल, यूपी पुलिस की तैयारी

अमेजन ने शुरू की हायरिंग
कंपनी इस सर्विस को बहुत जरूरी मान रही है और इसके लिए बहुत मेहनत भी कर रही है. अमेजन ने इसके लिए हायरिंग भी शुरू कर दी है. अमेजन इस सर्विस के लिए अच्छे लोगों को काम पर रख रहा है और पैसा लगा रहा है. कंपनी ये भी सुनिश्चित करना चाहती है कि ग्राहकों को उनकी चीजें सही समय पर मिलें. इसके लिए कंपनी ये देख रही है कि सामान को कैसे रखा जाए और इसे कैसे जल्दी से ग्राहकों तक पहुंचाया जाए. 

यह भी पढ़ें - बदायूं ब्रिज हादसे में 3 लोगों की मौत, Google Maps और PWD अधिकारियों पर मामला दर्ज, गूगल ने जारी किया बयान

अमेजन जल्द लेगा अंतिम फैसला
अमेजन इस महीने के शुरू में होने वाली बैठक में इस नई सर्विस के बारे में अंतिम फैसला लेगा. अगर सब ठीक रहा तो इस सर्विस को दिसंबर के अंत या अगले साल की शुरुआत में शुरू किया जा सकता है. हालांकि, इस सर्विस का अंतिम नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इसके जल्द ही लॉन्च होने से पता चलता है कि अमेजन भारत के तेजी से बढ़ते क्विक कॉमर्स मार्केट में बड़ा हिस्सा हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है. 

Trending news