Haryana Ministers: हरियाणा में पहली बार में ही मंत्री बने ये MLA, कोई वकील तो किसी के पास 77 लाख के गहने

Haryana New Cabinet List: हरियाणा के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद आज सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ ही 13 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें से कई ऐसे नाम हैं, जो पहली बार मंत्री बने हैं और कुछ ऐसे हैं जो पहली दफा चुनाव जीतने के बाद ही मंत्री बन गए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...

प्रिंस कुमार Thu, 17 Oct 2024-4:42 pm,
1/5

श्रुति चौधरी (कैबिनेट मंत्री)

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी ने तोशाम सीट से जीत दर्ज की हैं. उन्हें नायब सिंह सैनी सरकार में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. उनका परिवार पिछले 50 वर्षों से इस सीट पर काबिज है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वो अपनी मां के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं.

 

2/5

आरती सिंह राव (राज्य मंत्री)

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह राव को हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. वह अटेली से पहली बार विधायक बनी हैं और यादव समुदाय से आती हैं. उनका नाम भी पहली बार विधायक और मंत्री बनने वाले नेताओं में शामिल हुआ है.

3/5

श्याम सिंह राणा (कैबिनेट मंत्री)

यमुनानगर की रादौर सीट से विधायक श्याम सिंह राणा को हरियाणा सरकार में पहली बार कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. राजपूत समुदाय से आने वाले राणा ने रादौर सीट को कांग्रेस से छीनकर बीजेपी के खाते में डाला, जिसका फल उन्हें मंत्री पद के रूप में मिला. इससे पहले वह 2014 में भी विधायक रह चुके हैं और खट्टर सरकार में मुख्य संसदीय सचिव का दायित्व निभा चुके हैं.

4/5

गौरव गौतम (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार)

गौरव गौतम को हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नियुक्त किया गया है. वह पहली बार पलवल से विधायक बने हैं और ब्राह्मण समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं। पहली बार विधायक बनने के साथ ही मंत्री पद की जिम्मेदारी देकर बीजेपी ने उनपर काफी भरोसा जताया है.

5/5

राज्यपाल ने दिलाई शपथ

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. इसके साथ ही हरियाणा में सरकार का गठन हो गया. अब मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा होना है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नेतृत्व में इसबार युवा से लेकर अनुभवी लोगों का संगम देखने को मिल रहा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link