Delhi Rain: बारिश से बेहाल हुआ Delhi-NCR, सड़कों पर भरा पानी, लोगों को हो रही परेशानी

Delhi-NCR Heavy Rain: पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों के लिए बुधवार की सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई. बारिश की वजह से जहां लोगों को भीषण गर्मी के सितम से राहत मिली तो वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह जलभराव होने की वजह से परेशानी और बढ़ गई. जलभराव की वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं.

1/8

बुधवार सुबह दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद सहित यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया. 

 

2/8

भारी बारिश की वजह से राजधानी दिल्ली के कई मंदिर भी पानी में डूबे हुए नजर आए, जहां जलभराव के बीच ही लोगों ने पूजा की. 

 

3/8

बारिश की वजह से ऑफिस जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जगह-जगह जलभराव की वजह से जाम जैसे हालात बन गए हैं. 

 

4/8

नोएडा जिला प्रशासन ने भारी बारिश की वजह से आज नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. 

 

5/8

मौसम विभाग की तरफ से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद सहित आस-पास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, भारी बारिश की वजह से कई जगह जलभराव की समस्या बढ़ सकती है. 

 

6/8

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के अलीपुर, बुराड़ी, मॉडल टाउन, करावल नगर, सिविल लाइंस, नरेला, बवाना सहित आस-पास के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. 

 

7/8

दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, दादरी में भी तेज बारिश की संभावना है. 

 

8/8

एक ओर जहां यमुना और हिंडन के बढ़े जलस्तर की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ IMD ने 28 जुलाई तक Delhi-NCR में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link