कब से शुरू हो रहा भाद्रपद महीना, जानें कौन-कौन से मनाए जाएंगे व्रत और त्योहार
Festivals 2024: हिंदू पंचाग के अनुसार, भाद्रपद को छठवां महीना कहा जाता है. इसकी शुरुआत सावन माह के बाद से हो जाती है. इसे भादो के नाम से जाना जाता है.
कब है भाद्रपद
इस बार भाद्रपद का महीना मंगलवार 20 अगस्त से शुरू हो रहा है. ये 18 सितंबर तक रहने वाला है. वहीं भाद्रपद में ही कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार मनाए जाएंगे.
भाद्रपद में पड़ने वाले त्योहार
भाद्रपद में 20 अगस्त को 2024 से भादो की शुरुआत हो रही है, 22 अगस्त को कजरी तीज, बहुला चतुर्थी, हेरंब संकष्टी चतुर्थी है, 24 अगस्त, को बलराम जयंती, 25 अगस्त भानु सप्तमी, 26 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी, 27 अगस्त दही हांडी, 29 अगस्त अजा एकादशी, 31 अगस्त प्रदोष व्रत,2 सितंबर पिठोरी अमावस्या, 6 सितंबर वराह जयंती, हरतालिका तीज
7 सितंबर गणेश चतुर्थी, 8 सितंबर ऋषि पंचमी, 10 सितंबर ललिता सप्तमी, 11 सितंबर महालक्ष्मी व्रत आरंभ, दूर्वा अष्टमी, राधा अष्टमी, 14 सितंबर परिवर्तिनी एकादशी, 15 सितंबर वामन जयंती, प्रदोष व्रत, 16 सितंबर विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति, 17 सितंबर गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी, पूर्णिमा श्राद्ध,18 सितंबर पितृ पक्ष प्रारंभ, आंशिक चंद्र ग्रहण, भाद्रपद पूर्णिमा
ये जरूर करें
भाद्रपद महीने में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा के वक्त तुलसी जरूर अर्पित करें. वहीं इस दौरान सात्विक भोजन के अलावा कुछ भी न खाएं. साथ ही मास-मदिरा से भी दूर रहें. इस बात का भी खास ध्यान रखें कि भाद्रपद माह में रविवार को बाल न ही कटवाएं
भाद्रपद में हर चीज का ध्यान रखकर ही किसी भी काम को करें, क्योंकि हिंदू धर्म में इसका बहुत महत्व है.
Disclaimer कृपया ध्यान दें, यहां दी गई खबर इंटरनेट मीडिया पर आधारित है. Zee Media किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है. न ही कोई जिम्मेदारी लेता है. किसी भी क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें