International Yoga Day 2023: 9वें योग दिवस पर देखिए पहले योग दिवस की तस्वीरें

International Yoga Day History: पूरी दुनिया आज 9वां योग दिवस मना रही है. योग दिवस की शुरुआत 21 जुलाई 2015 को हुई थी. तब से लेकर अब तक 190 देशों में इस दिन को मनाया जाता है. साल 2014 के सितंबर महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UN General Assembly में इसकी चर्चा की थी. इसके लिए प्रधानमंत्री ने 21 जून का दिन सुझाया था. इसके बाद 11 दिसंबर 2014 को 21 जून के दिन को इंटरनेशनल योगा डे (International Yoga Day) के रूप में घोषित किया गया. ऐसे में आज देखिये सबसे पहले International Yoga Day की तस्वीरें.

प्रिंस कुमार Jun 21, 2023, 07:13 AM IST
1/5

First International Yoga Day 2015

पहले योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजपथ पर  हजारों लोगों के साथ योग करते हुए. 

2/5

International Yoga Day History

साल 2015 में राजपथ की तस्वीर, जब योग करने के लिए जुटी थी हजारों की भीड़. 

3/5

How Yoga Day Started

साल 2015 पेरिस की तस्वीर, जहां एफिल टावर (Effil Tower) के नीचे सैकड़ों लोगों ने किया था योग.   

4/5

International Yoga Day Images

साल 2015 में टाइम्स स्क्वायर पर लोगों ने योग दिवस मनाया था. 

5/5

International Yoga Day 2023

चीन के Geely University के छात्रों ने साल 2015 में योग दिवस पर लिया था हिस्सा.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link