karwa Chauth 2024: 24 साल बाद करवाचौथ पर बन रहे शुभ संयोग, इन 5 राशियों की खुलने वाली है किस्मत
Karwa Chauth 2024 Date: हर साल करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. यह व्रत महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु की कामना के लिए रखती हैं. इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को रखा जाएगा. इस करवा चौथ पर 24 साल बाद कुछ रााशियों के लिए गोल्डन टाइम है. आइए आपके इसके बारे में बताते हैं.
Karwa Chauth 2024 Sanyog
Karwa Chauth 2024 Sanyog: इस साल करवा चौथ पर 24 साल बाद गजकेसरी महालक्ष्मी शश राजयोग के साथ समसप्तक और बुधादित्य योग का निर्माण होने वाला है. ज्योषि विद्या के अनुसार करवा चौथ पर बन रहे इस दुर्लभ योग से पांच राशियों को खूब लाभ मिल सकता है.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि (Taurus): करवा चौथ के दिन वृषभ राशि के जातकों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. वहीं पढ़ाई कर रहे लोगों के लिए दिन शुभ रहेगा. इसके अलावा शादीशुदा लोगों के जीवन में खुशियां आएगी.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि के जातकों को धन लाभ होगा और आय में वृद्धि होगी. संतान की तरफ से खुशियां मिलेगी और साथ ही शादीशुदा लोगों के जीवन में मिठास आएगा.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि (Libra): तुला राशि के जातकों के रुके हुए काम जल्द पूरे होंगे. प्रोपर्टी से जुड़े मामलों में लाभ हासिल होगा. शादीशुदा महिलाओं को पति से प्यार मिलेगा.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि के लोगों को निवेश करना चाहिए. समय उत्तम है. संपत्ति का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही धार्मिक कामों में मन लगेगा.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा. आय के नए स्त्रोत बढ़ेंगे. परिजनों का साथ और आशीर्वाद मिलेगा. सेहत अच्छी रहेगी.