karwa Chauth पर ये Hairstyles आपकी सुंदरता में लगाएंगे चार चांद

karwa Chauth Hairstyles: सुहागिनों के लिए करवाचौथ का त्योहार सबसे महत्वपूर्ण होता है. इस दिन के लिए महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं और पूरे 16 श्रृंगार करती हैं. मेहंदी लगवाती हैं, मेकअप करती हैं लेकिन जब बात हेयरस्टाइल की आती है तो वे कन्फ्यूज रहती हैं कि आखिर कौन सा हेयर स्टाइल उनको करना चाहिए. ऐसे में हम आपकी मदद करते हैं और बताते हैं कि आप कौन-कौन से हेयर स्टाइल बना सकती हैं. देखिए Photo..

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 11 Oct 2022-11:13 am,
1/5

करवाचौथ 2022 मेसी जूड़ा: इन दिनों मेसी बन काफी ट्रेंड कर रहा है. अगर आप मांग टीका लगाने वाली हैं, तो ये जूड़ा आपके लिए बेस्ट है. 

2/5

करवाचौथ सिंपल जूड़ा: अगर आपको बालों के साथ ज्यादा कुछ करना पसंद नहीं है और सिंपल जूड़ा बनाना पसंद करती हैं, तो इस सिंपल जूड़े को आप फूलों के साथ सजा सकती हैं. 

3/5

karwa Chauth Gajra Hairstyle: साड़ी के साथ गजरा हेयरस्टाइल सबसे परफेक्ट होता है. इस तरह से आप भी अपना हेयरस्टाइल बना सकती हैं.

4/5

karwa Chauth Open Hairstyles: अगर आपको खुले बाल रखना पसंद है और हमेशा से कंफ्यूज रहते हैं कौन सा हेयरस्टाइन बनाएं, तो चिंता मत करें. इस तरह के बाल बनाकर बेहद ही खूबसूरत लगेंगी.

5/5

Dutch Braid Bun Hairstyles: आजकल डच ब्रेड बन काफी ट्रेड कर रहा है. इस हेयरस्टाइल को बनने में टाइम लगेगा, लेकिन इसका रिजल्ट अच्छा आएगा.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link