PPF Account: जानें पीपीएफ अकाउंट में कितना मिलता है ब्याज, क्या है इसमें निवेश करने के फायदे
PPF Interest Rate: पीपीएफ में निवेश करना बेहद ही आसान माना जाता है. वहीं इसमें आप चाहें तो लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं. इसमें ब्याज का दर भी काफी ज्यादा होता है.
आपने अक्सर देखा हागा कि लोग अक्सर अपनी कमाई को कुछ हिस्सा निवेश करके लगाना चाहते हैं. वहीं निवेश करने के लिए कई तरह की चीजों में लोग पैसा लगाते हैं.
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं तो तुछ लोग म्यूचुअल फंड जैसी चीजों में पैसा लगानै पसंद करते हैं. लेकिन आपको शायद ही पता हो की इसमें रिस्क भी हो सकता है.
पीपीएफ अकाउंट को बिना रिस्क के लंबे समय तक पैसे के निवेश के लिए जाना जाता है. यही कारण है कि करोड़ों लोग इसमें पैसा निवेश करना चाहते हैं.
आपको बता दें कि पीपीएफ ब्याज में आपको 7.10 फिसदी तक का ब्याज मिलता है. वहीं इसमें आप 500 से लेकर 1.5 लाखल तक का निवेश लगभग एक साल में कर सकते हैं. वहीं अगर इसमें आप हर साल अच्छा निवेश करते हैं तो आपक 80सी के तहत आपका इनकम टैक्स भी बच सकता है.
पीपीएफ खाते में लगभग पांच साल का लॉकिंग पीरियड होता है. इसे आप चाहें तो बढ़ा भी सकते हैं. आमतौर पर लोग 15 साल वाला पीपीएफ खाता खुलवाते हैं.
वहीं आप सातवें साल से अपने पीपीएफ खाते से आंशिक निकासी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए बैंक की कुछ शर्तें भी हो सकती है.