Kota Tour: राजस्थान के किले, मंदिर, जंगल सफारी करने का बेस्ट मौका लाया IRCTC, जानें ऑफर और डिटेल
Kota Tour Package: राजस्थान भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है, जो अपने समृद्ध इतिहास, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. कोटा और कोटा के सवाई माधोपुर राजस्थान की बेहतरीन जगहों में से एक है. अगर आपको भी यहां घूमने का मन है तो आईआरसीटीसी एक बेहरतीन और सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है. आपके इस पैकेज के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
Kota Tour Package
Kota Tour Package: राजस्थान भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है, जो अपने समृद्ध इतिहास, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. कोटा और कोटा के सवाई माधोपुर राजस्थान की बेहतरीन जगहों में से एक है.
Kota Tour
Kota Tour: आईआरसीटीसी के इस कोटा-सवाई माधोपुर टूर पैकेज में आपको खाने-पीने समेत रहने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
Kota Tour Cost
Kota Tour Cost: इस पैकेज के लिए आपको 9650 रुपये का भुगतान करना होगा. जिसमें पूरे 2 रात और 3 दिन तक यात्रा का आनंद ले सकेंगे.
Rajasthan Visiting Places
Rajasthan Visiting Places: इस पैकेज में आपको कोटा के पास सिटी पैलेस, नाव सफारी की सवारी, चंबल नदी, चंबल गार्डन, गराडिया महादेव मंदिर, खड़े गणेश मंदिर और सेवन वंडर्स पार्क घूमने का मौका मिलेगा. वहीं सवाई माधोपुर में आप चौथ माता मंदिर, रणथंभौर किला, सुरवाल झील, कचिदा घाटी, त्रिनेत्र गणेश मंदिर, अमरेश्वर महादेव मंदिर, राजसी मंदिर, शिल्पग्राम घूमने का मौका मिलेगा. इसके अलावा जीप जंगल सफारी करने का भी मौका मिलेगा.
IRCTC Tour Package
IRCTC Tour Package: IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानने के लिए www.irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं.