International Geeta Mahotsav: गीता महोत्सव से पहले सीएम नायब सैनी ने झाड़ू लगाकर की कुरुक्षेत्र की सड़कें साफ

कुरुक्षेत्र में ब्रह्म सरोवर के तट पर गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव शुरू होने जा रहा है. इससे पहले बुधवार को सीएम नायब सैनी ने श्रमदान कर महा स्वच्छता अभियान की शुरुआत की.

1/5

धर्मनगरी को स्वच्छ रखने की अपील

सबसे पहले सीएम नायब सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले को नमन किया और इसके बाद उन्होंने ज्योतिबा भाई फूले व ताऊ देवीलाल चौक पर सड़क पर झाड़ू चलाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि गीता की इस धरती पर से ही श्रीकृष्ण ने हजारों वर्ष पहले पूरी मानवता को अमर संदेश दिया था. दुनिया के कोने-कोने से लोग यहां आते हैं. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी धर्मनगरी को पूरी तरह से स्वच्छ रखें.

2/5

स्कूली बच्चे भी हुए शामिल

स्वच्छतता अभियान को महाभारत के 18 अध्यायों के आधार पर 18 सेक्टर में बांटा गया. शहर की सभी सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक व अन्य संस्थाओं ने इसमें बढ़ चढ़कर भागीदारी की. 

3/5

तंजानिया पार्टनर कंट्री

ब्रह्म सरोवर के तट पर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 28 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक होगा. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय महोत्सव की शुरुआत करेंगे. इस साल तंजानिया को पार्टनर कंट्री बनाया गया है. 

4/5

सरस मेला 5 दिसंबर से

इससे पहले कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के CEO पंकज सेतिया व मानद सचिव उपेंद्र सिंघल के मुताबिक कुरुक्षेत्र में 5 दिसंबर से सरस मेला शुरू होगा. सीएम नायब सिंह सैनी इसकी शुरुआत करेंगे.

5/5

गीता का पाठ होगा

गीता जयंती का आयोजन मॉरिशस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका समेत कई देशों में हो चुका है. इस साल तंजानिया को महोत्सव के लिए आमंत्रित किया गया है.गीता जयंती के दिन 11 दिसंबर को ज्योतिसर तीर्थ पर भागवत और 18 हजार विद्यार्थियों द्वारा गीता का पाठ किया जाएगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link