देश की सबसे मंहगी गली, जहां घर खरीदने में अरबपतियों के भी पसीने छूट जाते हैं.
Most Expensive Street: इस समय प्रॉपर्टी के दाम आसमान छूते जा रहा है. ऐसे में आपको इस बात का खास ध्यान देना चाहिए कि सबसे महंगी प्रॉपर्टी किस जगह है.
देश के लगभग हर शहर और गांव में प्रॉपर्टी के दाम में दिन दुगना और रात चौगुना इजाफा हो रहा है. यही कारण है कि गहर व्यक्ति प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर फायदा लेना चाह रहा है.
ऐसे में बता दें कि भारत में एक ऐसी जगह है जहां प्रॉपर्टी इतनी महंगी है कि उस जगह पर घर खरीदने में देश के अरबपतियों के भी पसीने छूट जाते हैं.
यह शहर और कोई नहीं बल्कि मुंबई के अल्टामाउंट रोज की है. जो भारत की सबसे मंहगी गली के नाम से जाना जाता है. यहां घर खरीदने में अरबपतियों के भी पसीने छूट जाते हैं.
इस जगह को अरबपतियों के घरों की कतार के नाम से भी जाना जाता है. यही नहीं इस रोड पर भारत का सबसे महंगा घर भी मौजूद है. यह किसी और का घर नहीं बल्कि भारत के अरबपति मुकेश अंबानी का एंटीलिया है.
इसकी कीमत लगभग 15000 करोड़ रुपये के आस-पास है. वहीं अल्टामाउंट रोड पर प्रॉपर्टी का एवरेज रेट प्रति वर्ग फुट 70,233 रुपये के आसपास है.इस जगह पर 2BHK फ्लैट की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये से शुरू है.