Chandni Chowk Famous Food: 100 रुपये में पेटभर खाएं टेस्टी खाना, साथ ही ट्राई करें चांदनी चौक का स्ट्रीट फूड

Cheapest Places For Food: दिल्ली में लोग खाने के शौकीन है. वहीं पुरानी दिल्ली का स्ट्रीट फूड खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. आइए आपके चांदनी चौक की ऐसी दुकाने के बारे में बताते हैं, जहां सिर्फ 100 या उससे कम में में आप अपना पेट भर सकते हैं.

रेनू अकर्णिया Aug 24, 2023, 22:58 PM IST
1/5

Paranthe Wali Gali: चांदनी चौक में सबसे फेमस परांठे वाली गली, जहां कई तरह के पराठें मिलते है. पूरे दिल्ली और दिल्ली घूमने आए लोग यहां पराठे जरूर खाने के लिए आते हैं.

 

2/5

Natraj Ke Dahi Bhalle: चांदनी चौक मार्केट में नटराज दही भल्ला कार्नर के नाम से फेमस दुकान है, जहां आपको दिल्ली के बेस्ट दही भल्ले खाने को मिलेंगे. 

 

3/5

Shree Shyam Kanji Vade: चांदनी चौक में फव्वारा चौक के पास एक छोटी सी दुकान है, जो बाप-बेटे चलाते हैं. जहां आपको टेस्टी कांजी वड़ा मिलेगा और साथ ही यहां कचौड़ी भी सर्व की जाती है. 

 

4/5

Kake Di Hatti Resturant: चांदनी चौक में फतेहपुरी मस्जिद के पास काके दी हट्टी करके एक रेस्टोरेंट है. जहां आपको दिल्ली का बेस्ट नांन और कई तरह की वेड सब्जियां खाने को मिल सकती है. 

 

5/5

Non Veg Best Dishes: चांदनी चौक और साथ ही उसके पास ही जामा मस्जिद है, जहां आपको बेस्ट नॉन वेज डिशेज खाने को मिल सकती है. यहां कई फेमस रेस्टोरेंट्स हैं, जहां आप बेस्ट मांसाहारी खाना ट्राई कर सकते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link