Ram Lala Bhog: अगर घर पर ही कर रहे हैं रामलला की पूजा तो लगाएं उनका ये पसंदीदा भोग
Ram Ji ka Bhog: आज राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 12 बजकर 29 मिनट पर होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्राण प्रतिष्ठा समाहोर में मुख्य अतिथि होंगे. इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश के कई बड़ी हस्तियों को निमंत्रित किया गया है. वहीं पूरे अयोध्यो को भी राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए दुल्हन के जैसा सजाया गया है. ऐसे में आज के दिन अगर आप भी अपने घर में ही रामलला की पूजा-पाठ करना चाहते हैं तो उनकी पसंदीदा ये भोग लगाएं.
खीर
ऐसी मान्यताएं है कि भगवान राम की प्रिय भोग खीर है. वहीं पौराणिक कथाओं में भी इस बात का जिक्र है. भगवान राम और उनके चार भाइयों की जन्म में भी खीर का भूमिका निकल कर सामने आती है.
खोए की मिठाई का लगाएं भोग
भगवान राम को खोए की मिठाई भी काफी प्रिय है. भगवान राम को ये भोग लगाने से प्रभु काफी खुश होते हैं. साथ ही इस मिठाई से पूजा करने से भगवान की असिम कृपा भक्तों पर बरसती है.
कलाकंद और गुलाबजामुन है प्रिय
इसके साथ ही राम भगवान को कलाकंद और गुलाबजामुन भी काफी प्रिय है. भगवान राम को इसका भोग लगाने से वो काफी प्रसन्न होते हैं.
धनिया पंजीरी और पंचामृत का भोग
प्राण प्रतिष्ठा की पूजा के वक्त भगवान राम को धनिया पंजीरी और पंचामृत का भोग भी लगाया जा सकता है. ऐसा करने से भगवान राम की कृपा भक्तों पर बरसती है.
कंदमूल का लगाएं भोग
वहीं अगर फल की बात करें तो भगवान राम को भल का भोग भी लगाया जा सकता है. वनवास के वक्त भी भगवान ने कंदमूल खाया था. ऐसे में आप भी इस दौरान कंदमूल का भोग भगवान राम को लगा सकते हैं.