Saturday Horoscope: सेहत व करियर के मामले में कैसा गुजरेगा आपका दिन, पढ़ें अपना भाग्य

Saturday Horoscope, 17 September 2022: सूर्य आज कन्या राशि में प्रवेश कर चुके हैं और यहां वो एक महीने तक रहने वाले है, जिसके बाद कन्या राशि वाले जातकों के साथ इस एक राशि वाले जातकों को भी कार्यक्षेत्र या फिर करियर में बड़ी सफलता प्राप्त होगी. इसी के साथ मेष राशि वाले जातकों को आईटी सेक्टर में संस्थान में उच्च पद पर प्रोन्नति पा सकते हैं. छात्र जॉब में नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे. मगर ये राशि वाले जातक स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें तो बेहतर है. आइए अब आज का विस्तृत राशिफल जानते हैं.

निकिता चौहान Sep 16, 2022, 22:38 PM IST
1/12

मेष राशिफलः शनिवार के दिन मेष (Aries) राशि वाले जातकों को आईटी सेक्टर में काम करने वाले इस सप्ताह अपने संस्थान में उच्च पद पर प्रोन्नति पा सकते हैं. अपने खानपान पर थोड़ा संयम रखें और ओवर टाइम से बचे. लाल व पीला रंग शुभ है.  श्री सूक्त का पाठ करें. तिल का दान करें.

2/12

वृषभ राशिफल: शनिवार के दिन वृषभ (Taurus) राशि वाले जातकों को बिजनेस में होने वाले विशेष कार्यों पर बड़ी सफलता प्राप्त होने वाली है. इसी के साथ सूर्य के पंचम गोचर से धन का आगमन हो सकता है. इतना ही नहीं जॉब में भी परिवर्तन की तरफ अग्रसर होंगे. आज आपके लिए सफेद व आसमानी रंग शुभ है.

3/12

मिथुन राशिफलः शनिवार के दिन मिथुन (Gemini) राशि वाले जातकों का सूर्य के प्रवेश से चतुर्थ व चन्द्रमा का द्वादश गोचर थोड़ा संघर्षमय है. कार्य क्षेत्र में थोड़ सफलता प्राप्त होगी. संतान का विवाह या फिर कोई भी निर्णय इन दिनों सोच समझ कर ही लें. आने वावे दिनों नए बिजनेस प्रोजेक्ट की तरफ बढ़ सकते हैं. लाल व आसमानी रंग शुभ है. मूंग दाल का दान करें.

4/12

कर्क राशिफल: शनिवार दे दिन कर्क (Cancer) राशि वाले जातकों को राजनीतिज्ञ लाभान्वित होंगे. कई दिनों से रुका कार्य पूर्ण होगा. लाल व पीला रंग शुभ है. उड़द का दान करें.

5/12

सिंह राशिफलः शनिवार के दिन सिंह (Leo) राशि वाले जातकों को सूर्य का द्वितीय व चन्द्रमा का दशम गोचर मंगलमय है. जॉब व व्यवसाय थोड़ी बहुत अवसरों की प्राप्ति होगी. शनिवार के दिन आपके लिए हरा व नारंगी रंग शुभ है. श्री सूक्त का पाठ करें. मूंग व गुड़ का दान करें.

6/12

कन्या राशिफलः शनिवार के दिन कन्या (Virgo) राशि वाले जातकों को धार्मिक सुख से प्रसन्नता होगी. जॉब में चन्द्रमा व गुरु आज कोई नया उत्तरदायित्व दिला सकते हैं. सफेद व आसमानी रंग शुभ है. उड़द दाल का दान करें.

7/12

तुला राशिफलः शनिवार के दिन तुला (Libra) राशि वाले जातकों को वृष में व शनि का पंचम गोचर कर रहे हैं. कारोबार में बढ़ोतरी को लेकर प्रसन्नता मिलेगी. आज उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा. पीला व नारंगी रंग शुभ है. उड़द की दाल का दान करें.

8/12

वृश्चिक राशिफलः शनिवार के दिन वृश्चिक (Scorpio) राशि वाले जातकों को सूर्य का वृष गोचर जॉब में संघर्ष देगा. लेकिन व्यवसाय में सफलता देगा. कर्क व मकर राशि के लोग आपके लिए आज हेल्पफुल हैं. पीला व लाल रंग शुभ है.

9/12

धनु राशिफल: शनिवार के दिन धनु (sagittarius) राशि वाले जातकों को ऑफिस में उच्चाधिकारियों की तरफ से किसी सुखद समाचार की प्राप्ति होगी. व्यवसाय में धन आगमन के संकेत हैं. नारंगी व पीला रंग शुभ है. पिता का आशीर्वाद लें.

10/12

मकर राशिफलः शनिवार के दिन मकर (Capricorn) राशि वाले जातकों को कन्या व तुला राशि के मित्रों से लाभ मिलेगा. बैंगनी व आसमानी रंग शुभ है. धार्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं. राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे. शनि के द्रव्य उड़द व तिल का दान करें.

11/12

कुंभ राशिफलः शनिवार के दिन कुंभ (aquarius) राशि वाले जातकों को कन्या राशि के सूर्य व वृष के चन्द्रमा धार्मिक अनुष्ठान सम्बन्धित कोई कार्य प्रारंभ करवा सकते हैं. श्री सूक्त का पाठ करें. हरा व नारंगी रंग शुभ है. आज के दिन गाय को गुड़ खिलाएं.

12/12

मीन राशिफलः शनिवार के दिन मीन (Pisces) राशि वाले जातकों को सूर्य व तृतीय चन्द्रमा व इस राशि में गुरु व्यवसाय व जॉब में बड़ी सफलता दे सकता है. नारंगी व लाल रंग शुभ है. श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें व अन्न का दान करें. इसी के साथ गाय को पालक खिलाएं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link