Simran Sharma: गाजियाबाद की सिमरन ने बढ़ाया देश का मान, मिलेगा अर्जुन पुरस्कार
गाजियाबाद की बेटी और पैरा ओलंपिक एथलीट सिमरन ने गाजियाबाद का नाम किया रोशन किया. सिमरन शर्मा को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा हुई है. सिमरन ने 2024 के पेरिस पैरा ओलंपिक में दौड़ में चौथा स्थान और 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था.
गाजियाबाद के मोदीनगर की कृष्ण कुंज कॉलोनी की रहने वाली , सिमरन शर्मा के परिवार में खुशी की लहर है सिमरन ने पेरिस 2024 पैरा ओलंपिक में 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता और चौथे स्थान पर भी रहीं. उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने जाने का हकदार बनाया.
एक और जहां पूरे इलाके में खुशी का माहौल है वही परिवार और पड़ोसियों ने सिमरन की इस उपलब्धि पर मिठाइयां बांटी और बधाई दी. उनकी मां ने कहा कि सिमरन ने हौसलों और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है.
सिमरन मां ने बताया की हमें बहुत गर्व है. सिमरन ने जो मेहनत की है, उसका फल मिला है. यह सब उसकी हिम्मत और लगन का नतीजा है.
सिमरन ने अपनी कड़ी मेहनत और जज्बे से न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है. लोग उन्हें प्रेरणा के रूप में देख रहे हैं और उनकी कामयाबी की सराहना कर रहे हैं.