Delhi Metro Rules: दिल्ली मेट्रो में करते हैं सफर तो जान लें इस लाल बटन के बारे में
Delhi Metro: दिल्ली में कहीं भी जाने के लिए सबसे अधिक उपयोग मेट्रो का किया जाता है. इसमें रोजाना लगभग लाखों लोग सफर करते हैं. आइए जानते हैं इससे जुड़े इस रुल के बारे में.
दिल्ली लोग मेट्रों में सफर करना इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि यह काफी आरामदायक और बिना ट्रैफिक के होता है. लोगों को बिना ट्रैफिक के आसानी से कहीं भी जाने में मेट्रो अहम भुमिका निभाता है.
मेट्रो में सफर करने ते दौरान कई चीजों को देखते हैं और इसे नजरअंदाज भी कर देते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये नजरअंदाज करने वाली चीज आपके काम की भी हो सकती है.
मेट्रो के गेट के सामने एक लाल कलर का बटन होता है. यह इमरजेंसी बटन होता है. जो लोगों को की मदद के लिए हबोता है, लेकिन इसके बारे में कई लोगों को नहीं पता होता है.
आपको बता दें कि इस लाल बटन को दबाने से आपकी बात मेट्रो के चालक से होगी. चालक को आप किसी भी तरह की इमरजेंसी या तकलीउ के बारे में बता सकते हैं.
इस बटन का उपयोग आप मेट्रो में अगर किसी का झगड़ा हो जाए या कोई संदिग्ध चीज दिख जाए या फिर कोई गंदी हरकत कर रहा हो तो आप इसकी शिकायत इस लाल बटन को दबाकर कर सकते हैं.