नीलामी में कोहली की जर्सी को मिले 40 लाख रुपये, जानें धोनी और रोहित नीलामी में बम्पर बोली

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल ने एक एनजीओ के लिए एक ऑक्शन का आयोजन किया है. जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बैट, ग्ल्व्स और जर्सी जैसी कई चीजों की नीलामी कर दी.

Deepak Yadav Aug 25, 2024, 17:46 PM IST
1/5

केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने अपनी मां के एक एनजीओं के लिए ऑक्शन का आयोजन किया था. वहीं इस ऑक्शन में विराट कोहली से लेकर महेंद्र सिंह धेनी की चीजों को नीलाम किया गया था. वहीं इस नीलामी में भी भारतीय टीम के किंग विराट कोहली की चीजों का बोलबाला रहा.

 

2/5

Virat Kohli

इस ऑक्शन में विराट कोहली की जर्सी को सबसे ज्यादा कीमत मिली. उनकी जर्सी को 40 लाख रुपये में नीलम किया गया. वहीं विराट के ग्लब्स को 28 लाख रुपये मिले.

 

3/5

Rohit Sharma

नीलामी के ऑक्शन में रोहित शर्मा के बैट को 24 लाख रुपये जबाकि राहुल द्रविड़ के बैट 11 लाख रुपये की राशि मिली.

 

4/5

Ms Dhoni

इसके बाद नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत धोनी के बैट को मिली. जिसे 13 लाख रुपये में नीलाम किया गया.

 

5/5

Kl Rahul

वहीं इस ऑक्शन में मिले पैसों को केएल राहुल ने विलला फाउंडेशन के लिए 1.96 करोड़ रुपये की राशि जमा की. जो कि जरुरतमंद बच्चों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे. 

 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link