Mehndi के लिए कर रही हैं Best Outfits की तलाश, इन Photos को देख बन जाएगी बात

Mehndi Ceremony dress Idea: इंडियन शादी में कई तरह के रीति-रिवाज, कई तरह की रस्में होती हैं और इस साल का वैडिंग सीजन भी आ ही गया है. किसी न किसी की शादी में जाना का मौका मिलेगा ही या अगर आपके घर में ही शादी है तो आप कंफ्यूजन में होंगे कि कौन सी रस्म में कैसे कपड़े पहने. चलिए आज हम आपको शादी की सबसे खास रस्म मेंहदी की ड्रेसेस के बारे में बताएंगे, जो आप इस वैडिंग सीजन ट्राई कर सकते हैं.

1/5

इस Wedding Season जरूरी नहीं की आप मेंहदी में हरे रंग के ही कपड़े पहनें. Alia Bhatt की तरह आप भी पिंक कलर का पैच वर्क वाला लहंगा ट्राई कर सकती हैं.

2/5

मेंदही की रस्म में आप Shanaya Kpoor की तरह लाइट ग्रीन कलर का लखनवी लहंगा भी पहन सकती हैं. क्योंकि हाल ही में काफी फेशन में है. 

3/5

अगर आपकी खुद की मेंहदी सेरेमनी हो रही है तो आप Moni Roy की तरह सिंपल लोंग स्कर्ट और हैवी ब्लाउज या क्रॉप टॉप पहन सकती हैं. 

4/5

TV एक्ट्रेस Sana Sayyad जैसी मेंहदी  लुक ले सकती हैं. जिसमें उन्होंने सिंपल लाइट ग्रीन कलर का नेट का लहंगा पहना है. 

5/5

अगर आपको साड़ी पहनने का शौक है तो आप Jhanvi Kapoor की तरह प्रिंटेड साड़ी पहन सकती हैं, इसमे आप बेहद ही सुंदर लगेंगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link