Bhiwani News: हर घर को धुआं रहित बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत दीपावली से पहले विशेष अभियान चलाकर नए उज्ज्वला कनेक्शन (Ujjwala Cyinder Gas Connection) दिए जा रहे है. इसके लिए सरपंचों, पंचों, वार्ड पार्षदों और गैस एजेंसी के डिलीवरी बॉय के माध्यम से आम लोगों के बीच प्रचार कर उज्ज्वला कनेक्शन देने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. जिन लाभार्थियों का बीपीएल कार्ड है, वे अपने आधार कार्ड और बीपीएल कार्ड को साथ लेकर अपने नजदीकी गैस एजेंसी के पास जाकर फॉर्म भर सकते हैं. दो से तीन दिनों के बीच नया गैस कनेक्शसन जारी किया जा रहा है. विशेष अभियान के तहत देश में 75 लाख नए उज्ज्वला कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भिवानी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दिए जाने वाले नए गैस कनेक्शन (New Gas Connection) को लेकर चलाए गए विशेष अभियान के तहत बड़ी संख्या में महिलाएं गैस एजेंसी में पहुंची. वहां उन्होंने अपना ई-केवाईसी (E-KYC for New Gas Connection) करवाकर हाथोंहाथ गैस कनेक्शन लिया. इसमें उन्हें भरा हुआ सिलेंडर, रेगुलेटर, गैस पाईप, गैस चुल्हा और गैस कनेक्शन की कॉपी फ्री में उपलब्ध करवाई गई. 


ये भी पढ़ें: क्या देश की राजनीति में नीतीश कुमार ने जोड़ दिया नया अध्याय? हरियाणा में भी जातीय जनगणना की सुगबुगाहट


 


भिवानी के गैस एजेंसी संचालक सतीश अग्रवाल ने बताया कि दीपावली के मौके पर नए उज्ज्वला कनेक्शनों के लिए चलाए गए विशेष अभियानों के तहत लाभार्थी महिलाएं पहुंच रही हैं. उन्होंने दो दिनों में 350 के लगभग नए उज्ज्वला कनेक्शन बीपीएल कार्ड धारकों को उपलब्ध करवाए हैं. उन्होंने कहा कि देश में 8 करोड़ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कनेक्शन पहले से हैं. अब 75 लाख नए कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य रक्षाबंधन से दीपावली तैयाहारों के बीच पूरा किया जा रहा है, जिससे हर घर को धुआं मुक्त किया जा सकें.
        
इस मौके पर गैस एजेंसी में नया उज्ज्वला कनेक्शन लेने पहुंची लाभार्थी राधा देवी, नीरज, रीना और पूजा ने बताया कि उन्होंने आज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नया गैस कनेक्शन फ्री में लिया है. इसमें उन्हें भरा हुआ गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, गैस पाईप, चूल्हा व गैस कॉपी मिली है. इसे पाकर उन्हें बहुत खुशी हुई है. अब वे अपने घर का चूल्हा-चौका धुंआ रहित कर पाएंगी और उनके खाना पकाने का समय भी बचेगा. उन्होंने कहा कि सामान्य सिलेंडर के मुकाबले उन्हें 300 रुपये सब्सिडी पर अगला सिलेंडर भरवाने का मौका मिलेगा.


INPUT: NAVEEN SHARMA