Haryana News: इनेलो नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने कहा कि हमारी सरकार आने पर हम हरियाणा में जातिगत जनगणना करवाएंगे ताकी हर जाति के लोगों उनका अधिकार मिल सके.
Trending Photos
Haryana News: इनेलो नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने पराली के लेकर कहा कि पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनदेखी कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में अगर उनकी सरकार आती है तो वो यहां भी जातीय जनगणना करवाएंगे.
एससी के आदेशों को नहीं मान रही पंजाब सरकार
इसके साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार को कहा कि एसवाईएल को लेकर एससी के आदेशों को भी पंजाब सरकार नहीं मान रही. पंजाब सरकार एसवाईएल को लेकर झूठे आंकड़े और जानकारी पेश कर रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बैठकें कर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश बादल को टारगेट कर रहे हैं.
बच्चों पर पड़ रहा असर
अभय चौटाला ने कहा कि पराली से पैदा होने वाले प्रदूषण का असर बच्चों पर पड़ रहा है. जहरीली गैसों का बुरा प्रभाव इंसान और पशु पक्षियों पर भी पड़ता है. उन्होंने कहा कि एक-दूसरे पर आरोप लगाने से अच्छा है कि किसानों की सहायता करनी चाहिए. ताकी इसका समाधान निकले. किसानों को मशीनरी दी जाए. इसके साथ ही उन्होंने अनुराग ढांडा के पराली वाले बयान पर कहा कि उन्हें पीड़ा है उनको सिर्फ बचाव देने से मतलब है तभी वो उलटे सीधे बयान देते हैं. पंजाब के किसानों की गलती नहीं है. उसे भी अगली फसल बोनी है, लेकिन सरकार किसानों की कोई मदद नहीं कर रही है.
कोविड में भी शराब की नहीं थी कमी
इसके साथ ही यमुनानगर में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत पर उन्होंने कहा कि अगर सरकार सोनीपत और पानीपत के मामले के बाद कार्रवाई करती तो यमुनानगर में लोगों की जान नहीं जाती. सरकार ऐसे मामलों में आरोपियों को सजा देने के बजाय उन्हें बचाने का काम करती है. कोविड काल में, जब लोग अपने घरों से बाहर तक नहीं आ रहे थे, तब भी प्रदेश में शराब की कोई कमी नहीं थी.
470 होना चाहिए गन्ने का रेट
इस दौरान उन्होंने कहा कि यमुनानगर में जो हुआ उसमें सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है. अगर सरकार ईमानदार है तो इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए. अगर पुलिस को काम करने की छूट दी जाए तब भी ऐसी घटनाएं नहीं होंगीं. गन्ने के रेट को लेकर कहा कि यह तो किसान के साथ मजाक है. गन्ने का रेट खाद, कीटनाशकों और मंहगाई को देखकर बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि गन्ने का रेट 470 होना चाहिए.
गन्ने का रेट महंगाई देखकर तय होने चाहिए
अगली बार हम रेट तय करेंगे. ये लोग नहीं करेंगे. हर चीज का रेट मंहगाई को देखकर तय किया जाना चाहिए. सबसे ज्यादा जाति धर्म की बात भाजपा वाले करते हैं. हमारी सरकार आने पर हम हरियाणा में जातिगत जनगणना करवाएंगे ताकी हर जाति के लोगों उनका अधिकार मिल सके. राम कुमार गौतम जाट के नाम से नफरत करते हैं. राजनीति करनी है तो किसी जाति को टारगेट नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी एक कार्यक्रम में कहा था कि पंजाबी को चिन्ता करने की जरुरत नहीं. मै भी इसी समुदाय से हूं. इसके साथ ही नीतीश कुमार के बयान पर उन्होंने कहा कि उनके बयान से मुझे बहुत अफसोस हुआ. उनके जैसा शालिन व्यक्ति ने ऐसी बातें कही, जहां अन्य महिलाएं भी बैठी थीं. नीतिश जैसे व्यक्ति को ऐसी बातें नहीं बोलनी चाहिए थी. माफी मांगना इसका समाधान नहीं.
सरकार निकाय चुनाव से भाग रही है
कांग्रेस के संगठन को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब पार्टी नहीं रही. हरियाणा कांग्रेस अलग-अलग ग्रुपों में बंट गई है. अगर विपक्ष इस तरह लड़ेगा तो लोगों की आवाज उठाएगा. लोगों को अब हमारी पार्टी ही न्याय दिला सकती है. सरकार निकाय चुनाव से भाग रही है. सरकार को ये चुनाव करवाने चाहिए.
देश में कितनी बार हुआ जातीय जनगणना
बता दें कि साल 1872 में ब्रिटिश शासन के दौरान पहली बार जनगणना हुई थी. इसके बाद 1872 से लेकर 1931 तक जीतनी बार भी जनगणना हुई, उसमें जाति के आंकड़ों को दर्ज किया गया. इसके बाद आजादी के बाद साल 1951 में पहली बार आजाद भारत में जनगणना करवाया गया. इस दौरान केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आकड़ों को ही शामिल किया गया था, लेकिन 1951 के बाद 1961, 1971, 1981, 1991, 2001 और 2011 के किसी जनगणना में जातीय आंकड़ों को शामिल नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi: बुराड़ी में छठ घाटों की सफाई न होने के कारण श्रद्धालुओं की बढ़ीं चिंताएं
बिहार में किसकी कितनी है जनसंख्या
साल 2023 में पहली बार बिहार में आर्थिक सर्वेक्षण में हुआ. यह दो चरणों में संपन्न हुआ. इस सर्वेक्षण के आकड़ों के अनुसार बिहार में अत्यंत पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या सबसे ज्यादा 36.01 प्रतिशत है. इसके साथ ही ओबीसी समुदाय की जनसंख्या 27.12 प्रतिशत, अनुसूचित जाति की आबादी 19.65 प्रतिशत. अनुसूचित जनजाति की आबादी 1.68 प्रतिशत है. वहीं समान्य वर्ग की आबादी 15.52 प्रतिशत है. अगर धर्म के आधार पर आंकड़ों की बात करें तो बिहार में हिंदूओं की संख्या 82 प्रतिशत और मुस्लमानों की संख्या 17.71 प्रतिशत है.
INPUT- Vijay Rana