PM Kisan Khad Yojana: केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसानों को दीवाली पर खुश करने वाली है. फसल अवशेष प्रबंधन (Crop Residue Management) के लिए कासनों को सब्सिडी दी जाएगी. साथ में कई राज्यों में हुई बारिश की वजह से फसलों के नुकसान का मुआवजा भी दिया जाएगा. इन दोनों के साथ किसानों के खातों में पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त भी जल्द ही पहुंचाई जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब सर्दियां भी आने ही वाली है इसी को देखते हुए किसानों ने रबी फसलों की खेती की तैयारियां भी शुरू कर दी है. इसमे भी सरकार किसानों की पीएम किसान खाद योजना के तहत मदद कर रही है. किसानों को बाजार में मिल रही महंगे खाद- उर्वरकों की  खरीद में मदद के लिए किसानों को 2,500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. इसका लाभ उठाने के लिए किसानो को आवेदन करना होगा. 


ये भी पढ़ें: IRCTC: दीपावली या छठ में जाना चाहते हैं घर, इस ट्रिक को आजमाएं और पाएं कंफर्म टिकट


क्या है पीएम किसान खाद योजना है? 


सरकार की पीएम किसान खाद योजना के तहत खाद- उर्वरकों को खरीदने के लिए किसानों को सरकार साल में 5,000 की सब्सिडी देती है. ये सब्सिडी किसानों को उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. ये सब्सिडी साल में दो बार की जाती है. एक बार खरीफ और एक बार रबी सीजम  के लिए किसानों को 2,500 की राशी दी जाती है. 
बता दें कि किसानों को खरीफ की सब्सिडी की जा चुकी है और अब रबी फसल की सब्सिडी जल्दी ही ट्रांसफर की जाएगी. 


योजना मे अप्लाई के लिए जरूरी दस्तावेज
किसान खाद योजना के तहत नए किसानों को अप्लाई करने करना होगा, जिसके लिए उन्हें जरूरी दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी. 
-आधार कार्ड
-राशन कार्ड
-बैंक की पासबुक


ये भी पढ़ें: karwa chauth Gift: इस करवाचौथ अपनी पत्नी को करना है इंप्रेस, तो दें ये गिफ्ट
-पासपोर्ट साइज फोटो
-जमीन, खतौनी, पट्टे के कागज 


योजना का उठाए लाभ
पीएम किसान खाद योजना के तहत किसानों को योजना की आधिकारिक बेवसाइट www.india.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां अपना सारी डिटेल को भरकर और सभी दस्तावेजो को अटैच कर फॉर्म सबमिट कर सकते हैं. इस योजना के बारे में तमाम बाकी जानकारी के लिए जिले के नजदीकी कृषि विभाग में भी पता कर सकते हैं.