त्योहारों पर हर कोई अपने घर जाना चाहता है. वहीं ऐसे में वेटिंग टिकट कंफर्म होने के बहुत कम चांस होते है. ऐसे में हम आपके लिए एक तरीका लेकर आए हैं, जिसे अपनाकर आप कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं.
Trending Photos
IRCTC: त्योहारी सीजन चल रहा है. त्योहारों पर सब लोग अपने घरों को जाना चाहते हैं. वहीं त्योहारों पर भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती है, जिस वजह से कुछ लोग घर जाने का प्लान कैंसिल कर देते हैं. वहीं इस सीजन में कंफर्म टिकट भी नहीं मिल पाता. इस वजह से भी लोग घर नहीं जा पाते हैं. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप तत्काल टिकट बुकिंग के ऑप्शन से कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: karwa chauth Gift: इस करवाचौथ अपनी पत्नी को करना है इंप्रेस, तो दें ये गिफ्ट
बता दें कि त्योहारों पर ज्यादातर लोग अपने घर जाते हैं. इस वजह से कई बार तो लोगों को तत्काल टिकट भी नहीं मिल पाता है. वहीं कई लोग कंफर्म टिकट के लिए कई बार एजेंट्स के चक्कर लगाते हैं. आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं. इस तरीके को जानने के बाद आपको एजेंट्स के पास जाने की जरूरत नहीं होगी. बता दें कि IRCTC के इस फीचर से आप आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. इसके जरिये कंफर्म टिकट मिलना काफी आसान हो जाता है. हम बात कर रहे हैं IRCTC के मास्टर लिस्ट फीचर की. इससे आपका टिकट कंफर्म होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती हैं.
बता दें कि मास्टर लिस्ट फीचर से आप पहले से यात्रियों के नाम के भरकर रख सकते हैं. इससे ये फायदा होगी जब आप तत्काल टिकट बुक करेंगे तब आपको डिटेल्स नहीं भरनी होंगी. इससे आपका समय बचेगा और टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी.
ऐसे करें टिकट बुक
टिकट बुक करने के लिए आप सबसे पहले IRCTC ऐप या वेबसाइट को ओपन कर लें. इसके बाद IRCTC अकाउंट लॉगिन करें. इसके बाद आपको यहां दिए गए ऑप्शन में से मास्टर लिस्ट फीचर का ऑप्शन सेलेक्ट करना है. इसके बाद आप इसमें उनकी डिटेल्स भरनी हैं, जो कि यात्रा करने वाले हैं. तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने पर आप मास्टर लिस्ट से यात्री की डिटेल्स सेलेक्ट कर सकते हैं. वहीं आप UPI पेमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करके टिकट बुक कर सकते हैं. इससे आपका काफी समय बचेगा. वहीं टिकट कंफर्म होने की संभावना भी बढ़ जाएगी.