1 करोड़ 10 लाख से भरा बैग लेकर 4 दिन पहले घर से निकला था JE, संदिग्ध हालात में मिला शव
हरियाणा के करनाल में गगसीना गांव से संदिग्ध हालात में गायब हुए PWD JE का शव जैनी गांव के पास पश्चिमी यमुना नहर से मिला है. JE पिछले 4 दिनों से लापता था. JE दीपक 1 करोड़ 10 लाख रुपये से भरा बैग लेकर घर से चंडीगढ़ के लिए निकला था.
कमरजीत सिंह विर्क/करनालः हरियाणा के करनाल में गगसीना गांव से संदिग्ध हालात में गायब हुए PWD JE का शव जैनी गांव के पास पश्चिमी यमुना नहर में मिला है. JE चार दिन से लापता था. JE दीपक एक करोड़ 10 लाख रुपये से भरा बैग लेकर घर से रवाना हुआ था. उसे चंडीगढ़ बुलाया गया था, लेकिन उसकी गाड़ी नहर के किनारे मिली ना तो उसमें रुपये से भरा बैग था और ना ही दीपक. शव मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और नगर किनारे भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में मामला भी दर्ज किया है. परिजन भी हत्या की आशंका जता रहे है.
पंचकूला ऑफिस में जाने की बात कहकर घर से निकला था JE
गगसीना गांव निवासी दीपक करनाल के PWD में कार्यरत था. करनाल से घोघगड़ीपुर जाने वाले नहर की पटरी पर जो सड़क बना रही है, वह उसी के अंडर थी. बीते सोमवार को सुबह घर से कहकर गया था कि वह पंचकूला ऑफिस के काम से जा रहा है. परिजनों के मुताबिक, दीपक का सोमवार शाम को करीब 8 बजे फोन आया कि वह करनाल पहुंच गया है. थोड़ी देर में वह घर पहुंच जाएगा. उसके साथ उसके दोस्त भी है तो वह उनके लिए भी खाना बना लेना. जब 9 बजे तक दीपक घर नहीं आया और उसका फोन बंद आया तो परिजनों ने उसकी काफी जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. देर रात को परिजनों ने मुनक थाना में शिकायत दी.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली का खराब पानी हरियाणा के पानी को गंदा करने का जिम्मेदार, CM बोले-केजरीवाल सरकार करे सुधार
नहर किनारे बरामद हुई थी कार
परिजनों के मुताबिक, वे रात से दीपक की तलाश कर रहे हैं, लेकिन न तो उसका फोन मिल रहा है और न ही अब तक उसकी लास्ट लोकेशन का पता चल पाया है. मंगलवार दोपहर को पुलिस ने उन्हे सूचना दी थी कि दीपक की गाड़ी कैथल रोड पर स्थित नहर पर बरामद हुई है. दीपक की किसी को साथ दुश्मनी भी नहीं थी. पुलिस को सूचना मिली थी. JE दीपक की गाड़ी नहर किनारे उसकी साइड पर खड़ी थी. मौके पर जांच की तो गाड़ी का एक शीशा टूटा हुआ था. वहीं जांच के लिए FSL की टीम व CIA की टीम भी जांच के लिए पहुंची थी. पुलिस दीपक की तलाश में जुटी है. पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है.
लाश मिली परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
नहर में JE की लाश मिली तो परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. परिजन और ग्रामीण नहर पर पहुंच गए. परिजनों को उम्मीद नहीं थी कि दीपक के साथ ऐसा हो सकता है. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले रखा है. मामला सट्टेबाजी से भी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, फिलहाल स्थिति कुछ साफ नहीं हो रहा किसका पैसा था. अब देर शाम JE दीपक का शव जैनी नहर से मिला है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया है. थाना प्रभारी सदर ने बताया कि जैनी गांव के पास पश्चिमी यमुना नहर से J E दीपक का शव बरामद कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया और पूरे मामले की जांच की जा रही है.