Jhajjar News: बेरी विधानसभा से विधायक एवं पूर्व विधानसभा स्पीकर रघुवीर सिंह कादयान बहादुरगढ़ के रोहद गांव में लोगों को 7 अप्रैल को बेरी में होने वाली कांग्रेस की जन आक्रोश रैली का न्योता देने पहुंचे. जहां पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने देश और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला. कादयान ने भाजपा के 400 पार नारे पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा का 400 पार का नारा महज एक जुमला है. भारतीय जनता पार्टी के राज  के 10 साल भारतीय इतिहास में काले अध्याय के रूप में जाने जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2024 का लोकसभा चुनाव है धर्म और अधर्म का युद्ध
रघुवीर सिंह कादियान ने कहा कि भाजपा के राज में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है. 2024 का लोकसभा चुनाव धर्म और अधर्म का युद्ध है. इस युद्ध में एक तरफ लोकतंत्र और संविधान को बचाने वाले लोग खड़े हैं. तो दूसरी तरफ लोकतंत्र और संविधान को तहस-नहस करने वाले लोग हैं. उनका कहना है कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार इस चुनाव के अहम मुद्दे हैं.


ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: शराब घोटाले का पैसा कहां है? केजरीवाल 28 मार्च को कोर्ट के सामने करेंगे खुलासा- सुनीता केजरीवाल


रघुवीर कादियान ने कहा भारी बहुमत से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज  करेंगे दीपेंद्र हुड्डा
रघुवीर सिंह कादियान ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे दीपेंद्र हुड्डा की जीत का भी दम भारा. उनका कहना है कि इस बार दीपेंद्र हुड्डा भारी बहुमत से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने लोगों को 7 अप्रैल को बेरी में होने वाली कांग्रेस की जन आक्रोश रैली का भी न्योता दिया. कादयान ने बताया कि इस रैली में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान पूनिया और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा लोगों से सीधा संवाद करेंगे.
Input: Sumit Kumar