Ram Mandir: अयोध्या में आगामी 23 अप्रैल को राम जन्मभूमि में एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है, जिसमें 155 देशों और सात महाद्वीपों की नदियों और समुद्रों के जल से भगवान रामलला का जलाभिषेक किया जाएगा. इस दरमियान देश समेत विदेश के भी कई नामचीन लोग राम नगरी में उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) हिस्सा लेने वाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तो वहीं, योग गुरु ऋषि स्वामी रामदेव (Ramdev Baba) के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को भी आमंत्रित किया गया है. विश्व के 20 से अधिक देशों के प्रवासी भारतीय नेता समेत राजनायिक उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली स्टडी ग्रुप के द्वारा किया जाएगा. 155 देशों में प्रमुख रूप से सोरनाम मॉरीशस फिजी आईलैंड चीन यूक्रेन रसिया और पाकिस्तान से जल लाया गया है.


ये भी पढ़ेंः Vikat Sankashti Chaturthi 2023: कब है विकट संकष्टी चतुर्थी? जानें डेट, शुभ मुहूर्त, भद्रा और चंद्रोदय का समय


155 देशों से किए गए गंगाजल पर बनाई गई फिल्म 23 अप्रैल को होगी रिलीज


जल को अर्पण करने के लिए 20 से अधिक देशों के मित्र सहयोगी और राजदूत अयोध्या (Ayodhya) आएंगे और निर्माणाधीन रामलला के परिसर के चारों तरफ 155 देश के लाए गए जल को समर्पित करेंगे. 155 देशों से एकत्रित किए गए जल पर एक फिल्म भी बनाई गई है जो 23 अप्रैल को प्रदर्शित की जाएगी. प्रत्येक देश से लाए गए जल को एक तांबे के लोटे में सील पैक किया गया है, जिसे हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर पैक कराया गया.


इतना ही नहीं 23 अप्रैल को अयोध्या में मणिराम दास छावनी में भव्य आयोजन किया जाएगा. वैदिक ब्राह्मणों की मौजूदगी में पूजन अर्चन का भी आयोजन होगा, जिसमें देश के कई बड़े महान संत समाज के लोग भी सम्मिलित होंगे. दिल्ली स्टडी ग्रुप के अध्यक्ष और पूर्व दिल्ली के विधायक डॉ. विजय जौली ने बताया कि साल 2020 के अगस्त में इस बात का प्रण लिया गया था कि विश्वभर की नदियों और समुद्रों का जल हम भारत में एकत्रित करेंगे और उस जल से राम मंदिर प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक संपन्न करेंगे.


ये भी पढ़ेंः Hanuman Jayanti 2023 Rashifal: बजरंगबली इन राशियों पर बरसाएंगे अपनी कृपा, जानें अपने सितारों का हाल


उन्होंने बताया कि कोरोना काल के समय जब व्यक्ति एक देश से दूसरे देश जा भी नहीं सकता था अनेक कठिनाइयों को प्रभु राम की कृपा से प्राप्त करते हुए हमने विश्व के 155 देशों का भारत में एकत्रित किया है. इसके ऊपर एक वीडियो फिल्म भी 23 अप्रैल के कार्यक्रम में हम प्रदर्शित करेंगे. प्रत्येक देश के जल को तांबे के लोटे में सील करके रखा गया है, जिसको हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर पैक करवाया गया है. प्रत्येक लोटे पर उस देश का नाम और झंडे का स्टीकर लगा है.


उन्होंने आगे बताया कि भगवे रंग से हर एक लोटे को सजाया गया है क्योंकि यह हमारी आस्था का विषय है. एक बड़े लोटे के अंदर सभी देशों के जल को एकत्रित किया गया है जो एकदम पावन और पवित्र है. इस जल को अर्पण करने के लिए विश्व के 20 से अधिक देशों के मित्र सहयोगी सब लोग अयोध्या पधार रहे है. कई देशों के राजदूतों ने आने की स्वीकृति की है.


(इनपुटः अनुज तोमर)