Haryana News: मनमोहन सिंह के निधन पर राजनीति कर कांग्रेस ने दिखाया हल्कापन: अनुराग ठाकुर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2579556

Haryana News: मनमोहन सिंह के निधन पर राजनीति कर कांग्रेस ने दिखाया हल्कापन: अनुराग ठाकुर

Haryana Hindi News: बीजेपी सांसद ने कहा कि ये वही कांग्रेस है, जिसे गांधी और नेहरू परिवार के अलावा कोई नहीं दिखाई दिया. कांग्रेस ने खुद अपनी सरकार में पूर्व पीएम के अंतिम संस्कार के लिए विशेष स्थान को वर्जित किया था.

 

Haryana News: मनमोहन सिंह के निधन पर राजनीति कर कांग्रेस ने दिखाया हल्कापन: अनुराग ठाकुर

Sirsa News: हरियाणा के 5 बार के मुख्यमंत्री रहे दिवंगत चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक जताने उनके गांव चौटाला के फार्म हॉउस तेजाखेड़ा पर राजनेताओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. हिमाचल प्रदेश से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर आज तेजाखेड़ा फार्म पहुंचे और स्वर्गीय चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के बेटे अभय चौटाला से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.

अनुराग ठाकुर ने दिवंगत ओमप्रकाश चौटाला, हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के कई किस्सों को याद किया और कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला ने कई वर्षों तक हरियाणा को अपनी सेवाएं दी और उनका हिमाचल से भी गहरा रिश्ता रहा. वहीं पंजाब और हरियाणा ने हमेशा ही हिमाचल के बड़े भाई की भूमिका निभाई. 

पूर्व पीएम सरदार मनमोहन सिंह के निधन पर उनके अंतिम संस्कार के लिए जगह और उनके स्मारक को लेकर उपजे विवाद पर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी की मौत पर राजनीति कर कांग्रेस ने अपना हल्कापन दिखाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दुष्प्रचार कर झूठ की राजनीति की है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: मेरी पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए BJP ने दर्ज की एप्लीकेशन: संजय सिंह

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट मीटिंग में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक और ट्रस्ट के लिए जमीन को मंजूरी दी गई. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने ही 2013 में किसी भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर उनके लिए विशेष जगह पर संस्कार करने के लिए मना किया था. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अपने ही पूर्व पीएम नरसिम्हा राव के संस्कार के लिए दिल्ली में जगह नहीं दी गई थी, उनको आंध्र प्रदेश ले जाना पड़ा.

सांसद अनुराग ठाकुर ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि गांधी परिवार ही 1984 के सिख विरोधी दंगों के लिए जिम्मेदार है. कांग्रेस के शासन में तो एक एसआईटी तक नहीं बनी, जबकि सारी कार्रवाई मोदी सरकार में शुरू की गई. गांधी और नेहरू परिवार के इलावा किसी को भी नहीं देखती कांग्रेस. 

Input: Vijay Kumar