पियुष गौर/ गाजियाबाद: गणतंत्र दिवस के दिन जहां लोग शांति की कामना के लिए गुब्बारे और कबूतर उड़ाते हैं. वहीं गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके में कबूतर के लिए हाथापई हो गई. लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बसाएं और जमकर पत्थर बाजी हुई. ये पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला? 


दरअसल, गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके का है. जहां दो पक्ष आपस में कबूतर को लेकर भिड़ गए. बता दें कि नागेंद्र और उसके भाई गौरव कबूतर पालने का काम करते हैं. उनके कबूतर को किसी दूसरे पक्ष ने पकड़ लिया, जिसके बाद उन्होंने कबूतर मांगा. सामने वाले पक्ष ने कबूतर देने से मना कर दिया. उनके घर पर आकर मारपीट करने लगा. हाथापाई में लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां और पत्थर बरसाई. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पूरे विवाद में दोनों भाई गौरव और नागेंद्र के सिर पर गंभीर चोट आई हैं. 


ये भी देखें: कबूतर के लिए बरस गए पत्थर, चल गई लाठियां, cctv में कैद वारदात


फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है.