Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर देश-भक्ति भरे मैसेज भेज दें बधाई, जोश हो जाएगा हाई
26 जनवरी को इस बार हम 73वां गणतंत्र दिवस मनाएंगे. इस खुशी को दूसरों के साथ साझा करने के लिए हम आपके लिए कुछ शानदार मैसेज लाएं हैं, जिन्हें भेजकर आप उन्हें बधाई दे सकते हैं.
Happy Republic Day 2023 Quotes: 26 जनवरी और 15 अगस्त हम भारतीयों के लिए कोई तारीख नहीं बल्कि हमारे त्योहार हैं. एक दिन हमें आजादी मिली तो दूसरे दिन हमें संविधान. 26 जनवरी हम हमारे रिपब्लिक डे या फिर गणतंत्र दिवस के रुप में मनाते हैं. 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान लागू हुआ था. इस उपलक्ष्य में इस दिन को राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाया जाता है. इस पर्व की सबसे खास बात यह है कि इसे हर जाती, सभी धर्म, पंथ और संप्रदाय के लोग बिना किसी भेदभाव के साथ मनाते हैं. सविधान तैयार करने का एकमात्र लक्ष्य यह था कि भारत एक संप्रभु, लोकतंत्रात्मक और धर्म निरपेक्ष गणराज्य बना रहे.
ये भी पढ़ें: Food recipe: इस सर्दी ट्राई करें पोषण से भरपूर मटर का हलवा, मिलेगा ला जवाब स्वाद
26 जनवरी यानी रिपब्लिक डे आने में अब कुछ ही दिन बाकि रह गए हैं. सब लोग एक दूसरे को देश-भक्ति भरे मैसेज कर बधाई संदेश भेजते हैं. तो हम आपके लिए कुछ ऐसे खास मैसेज लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप आप अपने प्रियजनों को भेज कर रिपल्बिक डे को बेहतर ढंग से विश कर सकते हैं. चलिये देखते हैं वो खास मैसेज
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल कर देख लेना,
कैसे होती है हिफाज़त मुल् कीक,
कभी सरहद पर चल कर देख लेना
जय हद, जय भारत।।
Happy Republic Day 2023
फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं
Happy Republic Day 2023
खूबसूरती ऐसी हैं मेरे वतन की
शान हैं दिल में तिरंगे की
जिन्दगी से इतना प्यार न रह गया
भारत माँ का दुलार ही जीवन बन गया
Happy Republic Day 2023
ये कोई न पूछो की क्या हैं हमारी कहानी
हमारी पहचान तो ये हैं की हम हैं हिंदुस्तानी
Happy Republic Day 2023
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
Happy Republic Day 2023