Rewari Hundai Showroom Fire: रेवाड़ी में आज हुंडई कार शोरुम में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ समय में ही आग ने पूरी शोरूम को चपेट में ले लिया. आग लगने से शोरूम में खड़ी करोड़ों रुपये की नई गाडियां जलकर राख हो गईं. आग लगने की क्या वजह रही ये अभी पता नहीं हो पाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रशासन की दी गई जानकारी
रेवाड़ी शहर के दिल्ली रोड़ स्थित हुंडई कार शोरूम के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब कार शोरूम के अंदर से काला धुआं और आगे की लपटें निकली शुरू हो गईं. जैसे ही आग फैली इसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई. सूचना के बाद डीएसपी संजीव बल्हारा सहित पुलिस और दमकल विभाग की गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया.


जनहानी नहीं हुई
आग इतनी भीषण और तेजी से फैली की दमकल विभाग की रेवाड़ी सहित, बावल और धारुहेड़ा की गाड़ियाओं को भी तुरंत मौके पर बुलाया गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद दमकल विभाग के जवानों ने आग पर काबू पाया. यहां गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.


ये भी पढ़ें: द्रौपदी मूर्मू के डिनर कार्यक्रम में परोसे जाएंगे ये व्यंजन, जानें पूरा मेन्यू 


ट्रैफिक को किया गया डाइवर्ट
बता दें कि जिस जगह कार शोरूम है उसके साथ एक प्राइवेट स्कूल है. शोरूम के पीछे घनी आबादी है. जैसे ही डीएसपी संजीव बल्हारा मौके पर पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले स्कूली बच्चों को बाहर निकाला और आसपास के इलाके को भी खाली कराया गया. वहीं दिल्ली रोड़ के ट्रैफिक को भी डाइवर्ट किया गया.


पूरे इलाके में फैल गई आग
आग लगने का क्या कारण रहा इसका पता अभी नहीं लग पाया है. वहीं आग लगने के बाद हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शोरूम में करीबन 30 से 35 नई गाडियां खड़ी हुई थीं. ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर गाडियां खड़ी हुई थी. शोरूम के पीछे के साइड गैराज भी बना हुआ था. जिस पूरे हिस्से में आग फैल गई और शोरूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.


INPUT- Pawan Kumar