विजय कुमार/सिरसाः सिरसा के गांव भावदीन के रहने वाले दिलप्रीत और मोंटी सुबह घर से कुछ दूरी पर नेशनल हाईवे पर बने खेत के पास जा रहे थे. इस दौरान एक वाहन उन्हें कुचल कर फरार हो गया. हादसा भावदीन टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर हुआ था. इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. मृतक दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी के साथ ही भावदीन टोल प्लाजा पर लगे CCTV कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. ताकि ये पता लगाया जा सके कि हादसे के दौरान कौन से वाहन टोल से गुजरे थे. किस वाहन ने उन्हें कुचला है. मृतक के रिश्तेदार गुरजीत सिंह ने बताया कि सुबह मोंटी और दिलप्रीत गांव से हाईवे पर बने बाग  फल लेने के लिए गए थे. इस दौरान एक वाहन ने दोनों को कुचल दिया. इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई है.


ये भी पढ़ेंः महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की नई पहल, एक फोन पर घर छोड़ने जाएगी गाड़ी


दोनों युवक परिवार में इकलौते थे. दोनों युवक भावदीन के एक मृतक युवक की उम्र 20-25 साल की बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वाहन चालक की तलाश की जा रही है.