Rohtak Crime News: साइबर ठगी का शिकार हुई युवती, आरोपी ने पिता का दोस्त बनकर ठगे रुपये
Rohtak Crime News: हरियाणा के रोहतक में एक युवती साइबर ठगी का शिकार हो गई. पीड़िता ने दी शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसके पिता का दोस्त बनकर बात की थी.
Rohtak Crime News: हरियाणा में लगतार क्राइम की वारदातें बढ़ती जा रही है. वहीं रोहतक में एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है. यहां आरोपी ने एक युवती से उसके पिता का दोस्त बनकर बात की. वहीं युवती से सामान के भुगतान का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया और पेमेंट का मैसेज दिखाकर युवती से 33 हजार रुपये ठग लिए.
बता दें कि पीड़ित दीपिका रोहतक की जनता कॉलोनी में रहती है. उसने बताया कि 25 सितंबर को उसके फोन नंबर पर एक कॉल आई. उसने खुद को युवती के पिता का दोस्त बताया. वहीं आरोपी ने युवती से कहा कि आपके पिता के सामान की पेमेंट करनी है तो आपको मुझे 25 हजार रुपये देने है.
ये भी पढ़ें: Noida Crime News: लगातार चोरियां कर बना रहे थे खौफ, पुलिस ने किया 5 को गिरफ्तार
इसके बाद पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने पहले 50 रुपये भेजने की बात कही तो वह भेजने के लिए राजी हो गई. वहीं आरोपी ने एक फ्रॉड मैसेज भी भेजा, जिसके बाद उसने कहा कि वह 20 हजार रुपये पेटीएम (Paytm) कर रहा है, जिस पर उसने एक फर्जी मैसेज भेजा. इसके बाद उसने 5 हजार की बजाए 50 हजार रुपये का फर्जी मैसेज भेजा. इसके बाद उसने कहा कि मेरे से गलती से भुगतान हो गया है और मेरे 45 हाजर रुपये वापस भेज दो.
इसके बाद पीड़ित युवती ने 1 हजार रुपये अपने अकाउंट में भेजे. इसके बाद उसने खाते से 2 हजार रुपये भेजे, लेकिन उसके खाते से पैसे नहीं जा रहे थे. वहीं युवती ने अपनी मां के अकाउंट से 30 हजार रुपये भेज दिए. इसके बाद उसने खुद का खाता देखा तो उसे पैसे आने की कोई ट्रांजैक्शन दिखाई नहीं दी. इसके बाद युवती ने साइबर हेल्प लाइन पर भी की कि उससे 33 हजार रुपये की ठगी की गई है.