Rohtak News: रोहतक की सब्जी मंडी में फल व्यापारी के गोदाम पर लगा एसी का कंप्रेसर अचनाक फट गया, जिससे तीन लोग घायल हो गए. कंप्रेसर फटने की आवाज दो किलोमीटर तक सुनाई दी. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जिनका इलाज वहां जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसी फटने से रिपेयर करने आए दो मैकेनिक समेत एक व्यक्ति घायल 
बता दें कि रोहतक की सबजी मंडी में फल व्यापारी की दुकाम पर दो मैकेनिक एसी रिपेयर करने आए थे. रिपेयर करने के दौरान कंप्रेसर अचानक से फट गया. हादसे में दोनों मकैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं सब्जी खरीद रहा एक व्यक्ति भी  इसकी चपेट में आने से चोटिल हो गया. जिन्हें पीजीआई में भर्ती करवाया गया. मिली जानकारी से मुताबिक ये धमाका करीब 2 किलोमीटर तक सुनाई दिया. 


ये भी पढ़ें: Panipat News: यमुना में जल स्तर बढ़ने से नवादाआर में तटबंध टूटा, फसल हुई जलमग्न, परेशानी आने पर डायल करें ये नंबर


एक मकैनिक की हालत गंभीर 
हादसे में घायलों में से एक मकैनिक की हालत गंभीर बनी हुई है. मकैनिक रोहतक सब्जी मंडी में फल व्यापारी का खराब हुआ एसी को ठीक करने के लिए गए थे. धमाका इतना भयानक था कि 2 किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी. वहीं सूचना पाकर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किया.


केले का गोदाम में लगा एसी फटा
वहीं दूसरी ओर फल व्यापारी के बेटे ध्रुव ने बताया कि उनका केले का गोदाम है, जिसका एसी खराब हो गया था और उसे ठीक करने के लिए दो मैकेनिक को को बुलाया गया था अचानक ब्लास्ट हो गया और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।


Input: राज टाकिया