नई दिल्ली: Sangam Vihar Mcd Election 2022 - संगम विहार से आप के दिनेश मोहानिया विधायक है. दिल्ली विधानसभा की इस सीट पर एमसीडी के 3 वार्ड हैं. इनमें संगम विहार- सी, संगम विहार- बी, तुगलकाबाद एक्सटेंशन वार्ड आते है. बता दें यहां सभी वार्ड सामान्य है. संगम विहार में तीन वार्ड आते हैं. ये वार्ड Sangam Vihar- C 168, Sangam Vihar- B 169, Tughlakabad Extension 170. इन सभी सीट पर BSP और आजाद उम्मीदवारों की भी चुनावी जंग में उपस्थिति है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज दिल्ली नगर निगम चुनाव की काउटिंग शुरू हो चुकी है और शुरुआती रूझान के आने के साथ ही संगम विहार सीट के तीनों वार्ड से आप की जीत हुई. संगम विहार-सी-168 से पंकज गुप्ता, संगम विहार-बी- 169 काजल और तुगलकाबाद एक्सटेंशन- 170 से भगवीर सिंह ने जीत हासिल की. बता दें कि 2007 के बाद से दिल्ली नगर निगम में BJP का दबदबा रहा है, वहीं एग्जिट पोल के हिसाब से AAP की जीत होने का अनुमान लगाया जा रहा है.


संगम विहार ( Sangam Vihar Delhi MCD Election 2022 Result )


पार्टी/ वार्ड संगम विहार-सी(स) 168 संगम विहार-बी(म) 169 तुगलकाबाद एक्सटेंशन(स) 170
AAP पंकज गुप्ता काजल भगवीर सिंह
BJP नीरज गुप्ता सविता देवी पूनम भाटी
Congress तरुण राज संध्या अग्रवाल चंद्रकांत गिरी
 BSP  सुरेंद्र कुमार  प्रेमलता  -
Independent (IND)   तजेंद्र सिंह

 कल्पना झा (NCP)
 मीनू सिंह (RLD)

1. अमित कुमार (IND)
2. तोहिद खान (IND)
3. नरेश कुमार (IND)


 

ये भी पढ़ें- Babarpur Delhi MCD Chunav Result बाबरपुर में वार्ड चार, किसकी होगी जीत किसकी हार?


 


निवर्तमान पार्षद
संगम विहार- सी (Sangam Vihar- C Ward Result)
जितेंद्र कुमार, आप (साल 2017 में जीत)
संगम विहार- बी ( Sangam Vihar- B Ward Result)
माया सिंह, बीजेपी (साल 2017 में जीत)
तुगलकाबाद एक्सटेंशन (Tughlakabad Extension Ward Result) 
पूनम भाटी, बीजेपी (साल 2017 में जीत)


संगम विहार विधानसभा सीट की कुल आबादी 217711 है जिसमें 22810 SC समुदाय की जनसंख्या है.
जनसंख्या वार्ड के अनुसार 
संगम विहार- सी- 73215 जिसमें 8611 SC वोटर्स हैं.
संगम विहार- बी- 72010 जिसमें 8365 SC वोटर्स हैं.
तुगलकाबाद एक्सटेंशन- 72486 जिसमें 5834 SC वोटर्स हैं.


दिल्ली MCD की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


दिल्ली एमसीडी चुनाव के इस माहौल में सभी दल के नेताओं ने जनता के बीच अपने वादों का माहौल बनाने मे भी कोई कसर नहीं छोड़ी हैं. सभी ने जनता के बीच अपनी एक साफ और स्पष्ट छवि बनाने की पुरी कोशिश की हैं. अब किसके वादें और किसकी कोशिश होती हैं असरदार यह तो 7 तारीख को आने वाले नतीजे ही तय करेंगे.


अपने वार्ड के पार्षदों का नाम जानने के लिए यहां क्लिक करें