नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कल गिरफ्तार किए गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मंगलवार दोपहर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कोर्ट में बताया गया कि सत्येंद्र जैन ने मंत्री रहते हुए आय से अधिक चल अचल संपत्ति एकत्र की. एक एंट्री ऑपरेटर ने दिल्ली की कंपनी में निवेश किया. इतना ही नहीं आरोपी मंत्री जैन का सभी शेल कंपनियों से रिश्ता है. इस बारे में अभी और पूछताछ की जानी है. इसके बाद कोर्ट ने सत्येंद्र जैन 9 जून तक ईडी की कस्टडी में भेजने का आदेश दिया. साथ ही रिमांड अवधि के दौरान उन्हें घर का बाहर के खाने की इजाजत भी दे दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: किस पर भड़के केजरीवाल, क्यों कहना पड़ा- हमारी पार्टी और सरकार कट्टर ईमानदार है


इसे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हिमाचल में चुनाव को देखते हुए बीजेपी ऐसा माहौल बना रही है. उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन का केस फर्जी है. आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है. हम न भ्रष्टाचार करते हैं और न सहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियों के कई कदम राजनीति से प्रेरित होते हैं.


WATCH LIVE TV