Chandigarh Blast: चंडीगढ़ सेक्टर 26 में बादशाह के सेविले रॉक सिटी समेत दो नाइट क्लबों के बाहर धमाका
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2531610

Chandigarh Blast: चंडीगढ़ सेक्टर 26 में बादशाह के सेविले रॉक सिटी समेत दो नाइट क्लबों के बाहर धमाका

चंडीगढ़ के पॉश सेक्टर 26 स्थित दो क्लबों के बाहर देर रात को धमाके होने का मामला सामने आया है. क्लब के बाहर शीशे टूटे देखे गए. इन दोनों क्लबों में से एक क्लब सेविले रॉक सिटी के मालिक गायक और रैपर बादशाह हैं.

Chandigarh Blast: चंडीगढ़ सेक्टर 26 में बादशाह के सेविले रॉक सिटी समेत दो नाइट क्लबों के बाहर धमाका

Chandigarh Blast News: चंडीगढ़ के पॉश सेक्टर 26 स्थित दो क्लबों के बाहर देर रात को धमाके होने का मामला सामने आया है. क्लब के बाहर शीशे टूटे देखे गए. इन दोनों क्लबों में से एक क्लब सेविले रॉक सिटी के मालिक गायक और रैपर बादशाह हैं. प्रत्यशदर्शियों ने कहा कि मोटरसाइकिल पर दो संदिग्धों ने क्लब पर कम तीव्रता वाला विस्फोटक फेंका. विस्फोट देर रात 2:30 से 2:45 बजे के बीच हुआ.

इस मामले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, विस्फोट से कई खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. धमाके की सूचना मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए अपनी जांच शुरू कर दी. बम खोजी दस्ते और चंडीगढ़ फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीमें भी नमूने एकत्र करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं.

सूत्रों ने की मानें तो यह उपकरण एक कच्चा बम हो सकता है, जिसका उद्देश्य जबरन वसूली करना था. ऐसा माना जा रहा है कि यह विस्फोट घरेलू बमों से हुआ है. पुलिस ने कहा कि विस्फोट का कारण निर्धारित करने के लिए आगे की जांच जारी है. 

अधिक जानकारी मिलने पर खबर को अपडेट किया जाएगा.