Saurabh Bhardwaj: सौरभ भारद्वाज ने की रोहिणी में पदयात्रा, लोगों को दिया केजरीवाल का संदेश
Delhi News: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ ही समय शेष बचा है. इस दौरान सौरभ भारद्वाज दिल्ली के रोहिणी विधानसभा में पहुंचे. यहां सौरभ भारद्वाज ने पदयात्रा कर रोहिणी विधानसभा के अंतर्गत रोहिणी सेक्टर 7 में पदयात्रा कर स्थानीय लोगों से मुलाकात की.
Saurabh Bhardwaj: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ ही समय शेष बचा है, ऐसे में अब तमाम राजनीतिक पार्टी के लोग अब जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं. विशेषतौर पर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है और लोगों के बीच पहुंच रही है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज सोमवार को दिल्ली के रोहिणी विधानसभा में पहुंचे. यहां सौरभ भारद्वाज ने पदयात्रा कर रोहिणी विधानसभा के अंतर्गत रोहिणी सेक्टर 7 में पदयात्रा कर स्थानीय लोगों से मुलाकात की.
सौरभ ने दिया लोगों को केजरीवाल का संदेश
सौरभ भारद्वाज की इस पदयात्रा के दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी जगह जगह पर सौरभ भारद्वाज का गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया. दरअसल आपको बता दें कि दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज सोमवार को रोहिणी सेक्टर 7 में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संदेश लेकर पहुंचे और जनता से मुलाकात की. इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस पदयात्रा में लोगों का समर्थन मिल रहा है. इसके अलावा सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वह यहां पर केजरीवाल जी की चिट्ठी जन-जन तक पहुंचाने और उनका संदेश देने के लिए आए थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए कार्य की सराहना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिवाली के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, अभी से ही कर लें तैयारी
जनता को पेश कर रहे दिल्ली सरकार का रिपोर्ट कार्ड
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के तमाम मंत्री और विधायक अब दिल्ली की जनता के बीच पहुंच कर दिल्ली सरकार के रिपोर्ट कार्ड को पेश कर रहे हैं. इस रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से आम आदमी के तमाम नेता दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को भी गिना रहे हैं. इसी कड़ी में अब दिल्ली के तमाम इलाकों में पदयात्रा की जा रही है और इस पदयात्रा के माध्यम से केजरीवाल का संदेश जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा दिल्ली की जनता के साथ संपर्क साधा जा सके. लिहाजा देखना लाजमी होगा कि आम आदमी पार्टी की यह पदयात्रा पार्टी में कितना जान फूंकने का काम करती है और इसका फायदा चुनाव में कितना मिल पाता है.
Input: Deepak