Sawan Month Puja Niyam: हिंदू धर्म में सावन के महीने को सबसे पवित्र महीना माना जाता है. कहते हैं कि भगवान शिव (Lord Shiva) की कृपा पाने के लिए यह महीना सर्वश्रेष्‍ठ है. इस बार सावन का महीना 14 जुलाई, 2022 यानी की कल से शुरू होने जा रहा है. इस श्रावण मास के नाम से भी जाना जाता है. भोलेनाथ के इस पवित्र महीने में पूरे मन और विधि-विधान के साथ पूजा पाठ करने से शिव की अति कृपा प्राप्त होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहते हैं कि की सच्चे मन से पूजा पाठ करने से भोलेनाथ सिर्फ सारे दुख दूर करते हैंस बल्कि सारी मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं. भगवान शिव की पूजा के अलावा इस महीने को लेकर कुछ नियमों के बारे में भी बताया गया है, जिनका जरूर पालन करना चाहिए.


ये भी पढ़ेंः Sawan Somwar: सावन के पहले सोमवार को भोलेनाथ को चढ़ाएं ये खास चीजें, बरसेगी अपार कृपा!


सावन महीना जरूरी नियम


1. सावन के पांचों सोमवार के व्रत रखें. व्रत के दौरान शिव का अभिषेक करें, ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करें. व्रत कथा सुनें.


2. सावन सोमवार व्रत के दौरान 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप जरूर करें.


3. सावन सोमवार व्रत के दौरान शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल आदि पंचामृत से अभिषेक करें.


4. सावन सोमवार व्रत के दौरान रुद्राक्ष धारण करें.


ये भी पढ़ेंः Sawan Vrat 2022: सावन का दूसरा सोमवार है बेहद खास, ऐसे करें पूजन, जानें शुभ मुहूर्त


5. सावन सोमवार व्रत के दौरान मास-शराब का सेवन न करें. ऐसा करने से भगवान शिव नाराज हो सकते हैं.  


6. सावन सोमवार व्रत के दौरान किसी से लड़ाई-झगड़ा न करें, ना किसी का अपमान करें.


7. सावन सोमवार व्रत को रखने का सोच रहे हैं तो पूरा रखें बीच में न तोड़ें. भले ही एक बार फलाहार करके व्रत करें.  


8. सावन सोमवार व्रत के दौरान लहसुन-प्याज, मूली, बैगन और अदरक का सेवन न करें.


सावन का शुभ मुहूर्त


अभिजीत मुहूर्त- 14 जुलाई सुबह 11 बजकर 55 मिनट से दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा


अमृत काल- दोपहर 2 बजकर 42 मिनट से शाम 4 बजकर 6 मिनट तक रहेगा


ब्रह्म मुहूर्त- 14 जुलाई सुबह 4 बजकर 3 मिनट से 4 बजकर 51 मिनट तक रहेगा


ये भी पढ़ेंः Sawan Vrat: कुंवारी कन्या के लिए बेहद खास है सावन व्रत, रखने से पहले जान लें ये नियम


वैधृति योग- 13 जुलाई दोपहर 12 बजकर 44 मिनट से 14 जुलाई सुबह 8 बजकर 27 मिनट तक रहेगा


विष्कुम्भ योग- 14 जुलाई सुबह 8 बजकर 27 मिनट से शुरू होकर 15 जुलाई सुबह 04 बजकर 16 मिनट तक रहेगा


प्रीति योग- 15 जुलाई सुबह 04 बजकर 16 मिनट से शुरू होकर 16 जुलाई सुबह 12 बजकर 21 मिनट तक रहेगा


सावन सोमवार की तिथियां


पहला सावन सोमवार व्रत- 18 जुलाई, 2022


दूसरा सावन सोमवार व्रत- 25 जुलाई, 2022


तीसरा सावन सोमवार व्रत- 1 अगस्त, 2022


चौथा सावन सोमवार व्रत- 8 अगस्त, 2022


सावन मास का अंतिम दिन- 12 अगस्त, 2022


ये भी पढ़ेंः Sawan Month 2022: सावन के महीने में भूलकर भी न करें ये काम, भोलेनाथ हो सकते हैं नाराज


सावन का महत्व


हिंदू शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव ने स्वयं सावन के महत्व के बारे में बताया है. कहते हैं कि सावन महीने में भगवान शिव की पूजा करने से तुरंत फलों की प्राप्ति होती है.


द्वादशस्वपि मासेषु श्रावणो मेऽतिवल्लभ: । श्रवणार्हं यन्माहात्म्यं तेनासौ श्रवणो मत: ।।


श्रवणर्क्षं पौर्णमास्यां ततोऽपि श्रावण: स्मृत:। यस्य श्रवणमात्रेण सिद्धिद: श्रावणोऽप्यत: ।।


सावन में शिव को अर्पित करें ये चीजें


हिंदू ज्योतिषों के अनुसार भगवान शिव की अलग-अलग तरह से पूजा की जाती है. सावन के महीने में शिवलिंग को दलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. इसलिए भगवान शिव और शिवलिंग की पूजा करते वक्त कमल, बेलपत्र, दूर्वा, हरसिंगार, दुपहरिया, कनेर, बेला, चमेली, शमी, मदार का फूल, धतूरा आदि अवश्य चढ़ाना चाहिए.


WATCH LIVE TV