Festivals in September 2022: जान लें सितंबर में आने वाले त्योहारों की ये पूरी लिस्ट
सितंबर का महीना शुरू होने वाला है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक सितंबर में भाद्रपद और अश्विन मास रहने वालें हैं. भादौ में गणेश और श्रीकृष्ण की पूजा से हर तरह के दोष खत्म होते हैं और अश्विन में पितर और देवी की आराधना की जाती है.
Festivals in September 2022: सितंबर का महीना शुरू होने वाला है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक सितंबर में भाद्रपद और अश्विन मास रहने वालें हैं. भादौ में गणेश और श्रीकृष्ण की पूजा से हर तरह के दोष खत्म होते हैं और अश्विन में पितर और देवी की आराधना की जाती है. सितंबर महीने में इस साल कई बड़े त्योहार आने वाले हैं. भाद्रपद महीना 10 सितंबर को खत्म हो जाएगा. 11 सितंबर से अश्विन का महीना शुरू हो जाएगा.
सितंबर महीने की शुरुआत 10 दिन तक मनाए जाने वाले गणेशोत्सव से होगी. इसके बाद 16 दिनों तक श्राद्ध पक्ष रहेंगे. श्राद्ध के खत्म होते ही शारदीय नवरात्रि शुरू हो जाएंगे. इन त्योहारों के अलावा भी सितंबर में कई व्रत और त्योहार आएंगे. तो आइए जानते हैं इन व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट.
प्रमुख त्योहर और व्रत
1 सितंबर, गुरुवार- ऋषि पंचमी
2 सितंबर, शुक्रवार- मोरयाई छठ, संतान सातें
3 सितंबर, शनिवार- राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत आरंभ
5 सितंबर, सोमवार- तेजादशमी
6 सितंबर, मंगलवार- जलझूलनी एकादशी
8 सितंबर, गुरुवार- ओणम, प्रदोष व्रत
9 सितंबर, शुक्रवार- अनंत चतुर्दशी, व्रत पूर्णिमा
10 सितंबर, शनिवार- श्राद्ध पक्ष आरंभ
ये भी पढ़ें: Hartalika Teej 2022: इसी व्रत के बाद पार्वती ने पाया था शिव को, जानें व्रत का वो तरीका जिसे मां गौरी ने अपनाया था
13 सितंबर, मंगलवार- अंगारक चतुर्थी
17 सितंबर, शनिवार- महालक्ष्मी व्रत
18 सितंबर, रविवार- जिऊतिया व्रत
19 सितंबर, सोमवार- मातृ नवमी, अविधवा श्राद्ध
21 सितंबर, बुधवार- इंदिरा एकादशी
23 सितंबर, शुक्रवार- प्रदोष व्रत
24 सितंबर, शनिवार- चतुर्दशी श्राद्ध, शिव चतुर्दशी व्रत
25 सितंबर, रविवार- पितृमोक्ष अमावस्या, स्नान-दान अमावस्या
26 सितंबर, सोमवार- शारदीय नवरात्रि आरंभ
29 सितंबर, गुरुवार- विनायकी चतुर्थी व्रत
30 सितंबर, शुक्रवार- उपांग ललिता व्रत
गणेश चतुर्थी 2022: 10 दिन तक चलने वाले इस गणेशोत्सव की शुरुआत 31 अगस्त 2022 से होगी. गणपति जी का आगमन 31 अगस्त को होगा और इसका समापन यानी गणपति का विसर्जन 9 सितंबर को होगा.
पितृ पक्ष 2022: पितृ पक्ष भाद्रपद मास की पूर्णिमा को शुरू होता है और अश्विन मास की अमावस्या तक रहता है. इस साल पितृ पक्ष 10 सितंबर से शुरू होंगे और इसका समापन 25 सितंबर को हो जाएगा. यह समय पितृ दोष को दूर करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.
शारदीय नवरात्रि 2022: हिंदुओं के लिए नवरात्र सबसे बड़े त्योहारों में से एक होता है. इस साल नवरात्र 26 सितंबर से शुरू होने वाले हैं. नवरात्रि में नौ दिन तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है.