Greater Noida: एक इनकार और फिर कार में सोशल मीडिया से बनी फ्रेंड ने किया युवक को लहूलुहान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2583908

Greater Noida: एक इनकार और फिर कार में सोशल मीडिया से बनी फ्रेंड ने किया युवक को लहूलुहान

NCR Crime: रबूपुरा थाना क्षेत्र में हंसराज का आरोप है कि प्रिया ने उसके बेटे के सामने शादी का प्रपोजल रखा था, जिसे धीरज ने ठुकरा दिया था. इसके बाद प्रिया ने उसे मारने की कोशिश की. पुलिस ने प्रिया और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Greater Noida: एक इनकार और फिर कार में सोशल मीडिया से बनी फ्रेंड ने किया युवक को लहूलुहान

Crime News: स्कूल और कॉलेज के दौरान विपरीत सेक्स के प्रति आकर्षण एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, जो शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से काफी प्रभाव डालती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और ट्विटर ने युवाओं को एक दूसरे से जुड़ने का नया रास्ता दिया है, लेकिन दिक्कत तब होती है, जब इस आभासी दुनिया में युवा प्यार और आकर्षण को सही तरीके से समझ नहीं पाते और इस दौरान कई बार उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है. ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में 21 साल के बीकॉम स्टूडेंट धीरज के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जब वह सोशल मीडिया से बनी एक दोस्त से मिलने चला गया. फिलहाल वह यथार्थ अस्पताल में भर्ती है. 

अब सोशल मीडिया पर धीरज की एक महिला की दोस्ती से लेकर वर्तमान तक के घटनाक्रम को समझ लेते हैं कि जो धीरज अपनी दोस्त के बुलाने पर उससे मिलने पहुंचा था, वह अस्पताल के बेड तक कैसे पहुंच गया. कैसे एक इनकार उसकी जान पर भारी पड़ गया.  

24 दिसंबर को हुआ था हमला 
दरअसल रोनिजा गांव निवासी हंसराज ने मंगलवार रात को अपने बेटे धीरज पर जानलेवा हमले की शिकायत दर्ज कराई. बुधवार को पुलिस ने बताया कि हंसराज ने अपनी शिकायत में बताया कि छह माह पहले सोशल मीडिया के माध्यम से उसके बेटे धीरज की दोस्ती प्रिया नाम की महिला से हुई थी. जल्द ही दोनों फ्रेंड बन गए. इसके बाद प्रिया ग्रेटर नोएडा आई थी. 24 दिसंबर की सुबह धीरज को प्रिया का फोन आया और उसने मिलने के लिए बुलाया. 

बेसुध कर धारदार हथियार से हमला 
शिकायत के अनुसार जब प्रिया और धीरज कार में थे तो प्रिया ने उसके जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसके बाद प्रिया ने अपने दो दोस्तों को बुलाया, जिन्होंने बेसुध अवस्था में धीरज पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गए. राहगीरों ने धीरज को कार में बेहोश पाया और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद घायल अवस्था उसे ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. हंसराज का आरोप है कि प्रिया ने धीरज के सामने शादी का प्रपोजल रखा था, जिसे धीरज ने ठुकरा दिया था, इसके बाद प्रिया ने उसे मारने की कोशिश की. पुलिस ने प्रिया और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या की कोशिश समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और केस की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : तलाक के केस के बावजूद पत्नी ने बिजनेस से अलग होने से किया इनकार, बिजनेसमैन ने दी जान

 

Trending news