रोहित शर्मा/हिसार: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि लिंगानुपात में सुधार के लिए हरियाणा के साथ लगते राज्यों के मुख्यमंत्रियों को उनके द्वारा पत्र लिखा जाएगा, ताकि राज्य के साथ लगती सीमा के स्थानों में लिंगानुपात की जांच को रोका जा सके और लिंगानुपात में सुधार किया जा सके. अनिल विज आज हिसार में लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत पत्रकारों द्वारा लिंगानुपात के संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि 'हम लिंगानुपात को लेकर काफी गंभीर हैं और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं कि जितनी भी प्रदेश में अल्ट्रासाउंड की मशीनें लगी हुई है, उन सभी का निरीक्षण किया जाए. उन्होंने कहा कि हरियाणा की सीमा के साथ दूसरे प्रदेशों के स्थानों में जो अल्ट्रासाउंड मशीनें लगी हुई है, उनकी भी विस्तृत जानकारी उनके द्वारा मांगी गई है.'