Sirsa Crime News: सिरसा के डबवाली के मौजगढ़ गांव में 1 सप्ताह पूर्व हुए हत्याकांड मामले में पुलिस ने हत्या की गुथी को सुलझाया. पुलिस ने मौजगढ़ हत्याकांड में 2 आरोपियों को काबू किया है. डबवाली ने नवनियुक्त आईपीएस सिद्धांत जैन ने डबवाली का चार्ज संभालते ही पहले ही अपने केस में मामले से पर्दा उठाया. अपने कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी डबवाली सिद्धांत जैन ने बताया कि इस मामले में डबवाली पुलिस जिला की 5 टीमें आरोपियों को तलाश कर रही थी और गुप्त सूचना व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पुलिस ने पीछा कर हत्या की गुत्थी को सुलझाया. पुलिस के मुताबिक इस हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की गहनता से जांच अब भी जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डबवाली एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि 28 अक्टूबर सोमवार को गांव मौजगढ़ में श्याम करीब 7 बजे एक घर में घुसकर बाइक सवार तीन-चार बदमाशों ने पिता-पुत्र पर फायरिंग की थी. इस वारदात में 23 वर्षीय करणवीर और मणि की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी बाइक को मौके पर छोड़कर खेतों के रास्ते फरार हुए थे. घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन करणवीर की मौत हो गई थी. जबकि पिता को एम्स बठिंडा भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद लगातार सीआईए स्पेशल टास्क टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थी. अब पुलिस ने हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी कुलदीप व लक्ष्मण को काबू किया है. 


ये भी पढ़ें: Bhiwani: हुड्डा को अब भी रात में सीएम की कुर्सी और कोठी दिखाई देती होगी: किरण चौधरी


डबवाली एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि इस मामले में आपसी रंजिश का झगड़ा ही सामने आया है, जिसके चलते आरोपियों ने कर्मवीर उर्फ मनी पर फायरिंग की थी. वहीं पुलिस की ओर से आरोपियों से गहनता से जांच कर इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जल्द ही पहचान की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि बाकी आरोपियों की भी जल्द ही गिरफतारी भी की जाएगी. 


Input: Vijay Kumar