जींद: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने रविवार को स्थानीय अनाज मंडी में मौके पर जाकर गेंहू उठान प्रक्रिया का मुआयना किया. जहां गेंहू की धीमी उठान प्रक्रिया को देख सभी खरीद एजेंसियों को फटकार लगाई. उन्होंने निर्देश दिए कि वे गेंहू की उठान प्रक्रिया में तेजी लाएं, जिससे कि आढ़तियों और किसानों को कोई परेशानी न हो. उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि 2 दिन के अंदर मंडी से गेहूं का उठान हो जाना चाहिए. नहीं तो खरीद एजेसियों और एजेंट्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उठान न होने पर जिम्मेदार अधिकारी के वेतन से पैसे भी काटकर नुकसान की भरपाई की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्थानीय राधा कृष्ण धर्मशाला में आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत भी की. यह कार्यक्रम न्यू फूड ग्रेन ऐसोसिएशन (New Food Grain Association) के तत्वाधान में आयोजित किया गया था. उप मुख्यमंत्री ने ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं बारे जानकारी ली. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के सीधा खाते में उनकी फसल बिक्री की रकम अदायगी निर्धारित समय पर कर रही है. अदायगी प्रक्रिया में कुछ किसानों को संयुक्त बैंक खाता और विभिन्न बैंकिंग संस्थाओं में आईएफएससी कोड (IFSC Code) के मिलान की वजह से रकम अदायगी में देरी हुई है. इसका भी सरकार द्वारा संज्ञान लिया गया है और सभी किसानों को उनकी फसल बिक्री की रकम अदायगी जल्द ही करवा दी जाएगी. उपमुख्यमंत्री ने ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा रखी अपनी मांगो पर भी जल्दी संज्ञान लेने और नियमानुसार उन्हें पूरी करने का आश्वासन दिया.


ये भी पढ़ें: Karnal: OPS के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध, Mann Ki Baat को लेकर PM पर कसा तंज


 


डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के देवीलाल चौक पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनसे रेलवे लाइन के नीचे अंडरपास बनाने की मांग की. जिसके बाद उन्होंने जींद एसडीएम को अंडरपास की ड्राइंग तैयार करने के लिए निर्देश दिए.


उन्होंने पदाधिकारियों के अनुरोध पर श्री राधा-कृष्ण धर्मशाला में अपने ऐच्छिक कोष से 11 लाख रूपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की. उपमुख्यमंत्री ने रविवार को जींद शहर की विभिन्न कॉलोनियों और वार्डो के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के निवास स्थान पर जलपान कार्यक्रम में पंहुचे. जिसमें जींद के रिषीपाल बाल्याण, सतबीर खटकड, रमेश नैन, विजय पटवारी, जुगल किशोर, सत्यनारायण जैन, जयभगवान ढांडा, सुनील कंडेला, रामफल रंगा, बलबीर वर्मा, महाबीर शर्मा, जसमेर सिंघवाल, विकास जांगडा, राकेश रोहिला, छबीलदास पातलान, गोगा मेडी सेवा समिति, सतीश ढिल्लो, अशोक प्रजापत,धर्मपाल शर्मा, अभिषेक पहल तथा कर्मबीर मोना के निवास पर जाकर सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की.


कार्यक्रम में उनके साथ जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा, जिला परिषद के चौयरपर्सन के प्रतिनिधि कुलदीप रंधावा, जजपा के जिला प्रधान कृष्ण राठी, जींद के एसडीएम डॉ पंकज आईएएस, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक निशांत राठी, हैफ ड के डीएम अमित कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक अमित पंवार, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन आर के नैन और बिजली विभाग के एसडीओ विकास मलिक के अलावा जोरा सिंह डूमरखां,अनाज मंडी प्रधान सत्यनारायण जैन, वेदप्रकाश गोयल, बबलू और अन्य मंडी के पदाधिकारी और कई लोग मौजूद थे.