Delhi Crime: साउथ दिल्ली में नाबालिक के साथ हैवानियत, पिटाई के बाद फेंका मेट्रो स्टेशन के पास
Delhi Crime: दिल्ली में एक नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी करने का मामला सामने आया है. इस पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद लड़की को डाबरी मेट्रो स्टेशन के पास फेंक दिया है. दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी.
Delhi Crime: दक्षिणी दिल्ली में एक नाबालिग के साथ दरिंदगी करने का मामला सामने आया है. इस पूरा वारदात को उसी के दोस्त ने अंजाम दिया है. इस बात की जानकारी बुधवार यानी की आज साउथ दिल्ली की पुलिस ने मीडिया को दी. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सागरपुर इलाके में एक लड़की के साथ उसके दोस्त ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया और फिर उसकी पिटाई की.
पुलिस ने आगे बताया कि पिटाई के बाद लड़की को डाबरी मेट्रो स्टेशन के पास फेंक दिया है. बता दें कि पुलिस ने बिना किसी के देरी के मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी.
सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता एक कोचिंग क्लास जाती थी. कोचिंग क्लास खत्म करने के बाद वो अपने सोशल मीडिया वाले दोस्त से मिलने गई थी. इसके बाद दोस्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी पिटाई करके उसे मेट्रो स्टेशन के पास फेंक कर चला गया.