Success Story: आईआईएम कलकत्ता ने कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट (CAT) के नतीजे घोषित कर दिए. इस नतीजे में पंचकूला के विपुल अग्रवाल ने 99.96 पर्सेंटाइल हासिल किए. विपुल अग्रवाल ने कहा कि निरंतरता और कड़ी मेहनत दो ऐसी चीजें हैं, जिनकी वजह से उन्हें यह सफलता संभव हुई है. उन्होंने कहा कि यह मेरा मानना है कि हम जो भी हासिल करना चाहते हैं, उसके लिए हमें लगातार मेहनत करते रहना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विपुल अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने आठवीं तक की प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस पिंजौर, 10वीं केवीडीएवी और 12वीं भवन विद्यालय सेक्टर 27 चंडीगढ़ से की है. उन्होंने एनएमआईएमएस मुंबई से मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग में बीबीए किया. उन्होंने एक महीने तक इंटर्नशिप की और उसके बाद फिर से कैट की तैयारी शुरू कर दी. अब वह आईआईएम में दाखिला लेना चाहते हैं और इसके इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: श्रीमद् भागवत कथा के दौरान चोरी हुई 400 साल से ज्यादा पुरानी भागवत


 


उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय टीचर सोनी गोयल, पिता अजय अग्रवाल और मां मधुबाला अग्रवाल को दिया. विपुल अग्रवाल ने कहा कि मैंने हमेशा वही किया, जो मेरी टीचर सोनी गोयल ने कहा और तैयारी जारी रखी. मैं हमेशा से ही बिजनेस में जाना चाहता था और उसी गति से आगे बढ़ रहा हूं. विपुल कहते हैं कि हमें अपनी पढ़ाई के लिए समय निकालना चाहिए. आपको निरंतरता रखनी चाहिए.


इसके अलावा सिर्फ मॉक टेस्ट देना ही काफी नहीं है, बल्कि दोस्तों के साथ मिलकर उसका विश्लेषण करना और हर एक से सीखना भी जरूरी है. मैंने अपनी जो भी कमियां थीं उन्हें दूर करने पर विशेष ध्यान दिया और मुझे खुशी है कि मैं टॉप स्कोरर बनकर उभरा हूं. विपुल अग्रवाल के पिता अजय अग्रवाल और मां मधुबाला अग्रवाल ने अपने बेटे को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया. 


Input: Divya Rani