Delhi New CM: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज शाम 4.30 बजे इस्तीफा देंगे. कथित शराब घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद सीएम ने ये फैसला किया है. वहीं दूसरी ओर विधायक दल की बैठक में आतिशी को नेता चुना गया है. केजरीवाल के बाद दिल्ली की कमान आतिशी संभालेंगी. आतिशी को दिल्ली का नया सीएम बनाए जानें के बाद विपक्ष AAP पर हमलावर हैं, BJP नेताओं ने आतिशी को सीएम केजरीवाल की कठपुतली, डमी CM जैसे नाम दिए हैं. वहीं अब दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने भी आतिशी को सीएम बनाए जाने पर निशाना साधा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Delhi New CM: आतिशी ब्रिटेन की धरती पर भी मनवा चुकी हैं अपना लोहा, केजरीवाल ने यूं ही नहीं बनाया था शिक्षा मंत्री


स्वाति मालीवाल का पोस्ट
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर आतिशी की मां का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी। उनके माता पिता ने आतंकी अफ़ज़ल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाऐं लिखी। उनके हिसाब से अफ़ज़ल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साज़िश के तहत फँसाया गया था।  वैसे तो आतिशी मार्लेना सिर्फ़ ‘Dummy CM’ है, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान दिल्ली की रक्षा करे!'



 


स्वाति मालीवाल का दूसरा पोस्ट
स्वाति मालीवाल ने एक और पोस्ट करके लिखा कि 'दिल्ली की सांसद होने के नाते दिल्ली और देश की आवाज़ उठाना मेरी ज़िम्मेदारी है। मेरी दिल्ली आतंकी अफ़ज़ल प्रेमी हाथ में जाये और मैं चुप बैठ जाऊँ, हरगिज़ नही होगा! 
मेरे ख़िलाफ़ जो मर्ज़ी बोलो, आतंकी अफ़ज़ल से रिश्तों पर जवाब देना होगा।'



कौन था अफजल गुरु?
अफजल गुरु साल  2001 में भारतीय संसद पर हुए आतंकवादी हमले का मुख्य आरोपी था, जिसे  9 फरवरी 2013 को दिल्ली के तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई.  13 दिसंबर 2001 को जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैय्यबा नामक आतंकी संगठनों ने संसद पर हमला किया था, जिसमें कई सुरक्षा जवानों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी अफजल गुरु इस मामले का मास्टर माइंड था. अफजल गुरु को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों द्वारा फांसी की सजा सुनाई गई थी. 


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!