विनोद लांबा/चंडीगढ़ः हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने SYL मामले पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में आदेश दिए है और पंजाब व हरियाणा आपस में बैठकर इस मामले में कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि पंजाब हमारे बड़े भाई के सामान है और बडप्पन दिखाते हुए पंजाब को हरियाणा के हिस्से का पानी देना चाहिए. इस मामले में पंजाब से मीटिंग की जाएगी. अनिल विज ने बुधवार यानी की आज शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नामकरण के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपराधियों और नशा तस्करों के खिलाफ हजारा बुलडोजर तैयार


उन्होंने कहा कि नशा तस्करों एवं गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को आदेश जारी कर दिए गए हैं और कार्रवाई के लिए एसटीएफ बनाई गई है. नशा तस्करों व अपराधियों ने गैर कानूनी तरीके से जो प्रापर्टी बनाई है. उसके खिलाफ हमारे बुलडोजर तैयार है जिसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः मानसिक रूप से परेशान दिल्ली पुलिस के जवान ने किया सुसाइड, जानें क्या है पूरा मामला


शहीद भगत सिंह का नाम लोगों को देश पर मर मिटने के लिए प्रेरित करता रहेगा


विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ को बहुत बड़ा तोहफा दिया है कि शहीद भगत सिंह के नाम पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नामकरण किया गया है. विज ने कहा कि यह नाम लोगों को देश पर मर मिटने के लिए प्रेरित करता रहेगा. उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट का पुराना नाम चंडीगढ़ एयरपोर्ट ही है, उसकी यह एक्सटेंशन ही है और उसी एयरपोर्ट से, उसी रनवे से सभी फ्लाइट आपरेट की जा रही है और इसके नाम पर हरियाणा को कोई एतराज नहीं है और हम इसके लिए राजी हैं.