New Year Trip: दिसंबर शुरू होते ही हर कोई नए साल के प्लान बनाना शुरू कर देते हैं.जैसे-जैसे साल का आखिरी महीना दिसंबर खत्म होने वाला होता है तो सबकी जुबां पर एक ही बात होती है कि न्यू ईयर का क्या प्लान है. लेकिन ज्यादातर ऐसा होता है कि बजट को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग बनाते-बनाते  साल खत्म हो जाता है, पता ही नहीं चलता कब समय नजदीक आ जाता है और प्लान बने बिना ही कैंसिल हो जाता है.पर  हम आपको बता दें कि आप इस बार अपने बजट में न्यू ईयर गोवा में मना सकते हैं तो यकीनन आप खुशी से उछल पड़ेंगे. तो जल्दी से अपने दोस्तों के साथ गोवा का प्लान बनाए और आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस टूर पैकेज का लाभ उठाना न भूलें. इस पैकेज की अच्छी बात यह है कि इसमें आप किराया भी EMI के जरिये भी दे सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस टूर पैकेज के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें
-IRCTC के इस गोवा टूर पैकेज से टूरिस्ट फ्लाइट के जरिए घूम पाएंगे. 
-New Year के इस सस्ते टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी. 
-IRCTC के दूसरे टूर पैकेज की तरह इसमें भी रहने और खाने की सुविधा फ्री में दी जाएगी. 
-टूरिस्ट को थ्री स्टार होटल में रुकने की फैसिलिटी दी जाएगी और साथ ही ब्रेकफास्ट और लंच दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Shirdi साईं बाबा के दर्शन करने का है मन तो IRCTC के इस किफायती Tour Pakage का उठाएं लुत्फ


 


ट्रिप में ये सुविधाएं हैं शामिल
फ्लाइट टिकट (लखनऊ-गोवा-लखनऊ)
डिपार्चर- 10 दिसंबर
गोवा में 3 नाइट स्टे
नाश्ता और रात का खाना
शेयरिंग के बेस्ड पर 30 सीटर एसी वाहन में यात्रा
ट्रैवल इंश्योरेंस


गोवा टूर पैकेज की राशि
IRCTC के 3 रात 4 दिन के टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ ट्रैवल करने पर एक व्यक्ति को 28,040 रुपये देने पड़ेंगे. 
दो व्यक्तियों के साथ ठहरने पर एक व्यक्ति को 28,510 रुपये देने होंगे.
अकेले गोवा जाने पर व्सक्ति को 34,380 रुपये देने होंगे. 
इस पैकेज की अच्छी बात यह है कि इस ट्रिप का पेमेंट EMI के जरिये भी की जा सकती हैं. इस टूर पैकेज के बारे में बाकी और जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर पता कर सकते हैं. 


टूरिस्ट को गोवा में इन जगहों पर घुमाया जाएगा
-बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च
-मीरामार बीच
-शाम मांडवी नदी पर क्रूज
-नॉर्थ गोवा में बागा बीच
-कैण्डोलिम बीच
-सिन्कवेरिम बीच और स्नो पार्क घूम पाएंगे