Vastu Tips for Clock: घर में दीवार घड़ी का होना एक मामूली बात है. इसे लोग समय देखने के लिए घरों में लगाते हैं.  लोग आजकल इसे सजावट के तौर पर अपने घरों में लगाते हैं. क्योंकि आजकल घड़ियां रंग-बिरंगे और अलग-अलग आकार और डिजाइनों में आने लगी हैं. आजकल लोग इसके लिए वास्तु शास्त्र का पालन नहीं करते हैं और कुछों को तो इनके बारे में पता भी नहीं होगा.  बता दें कि घर में लगी हुई घड़ी का सही दिशा में होना बेहद जरूरी है, वरना वास्तु दोष का सामना करना पड़ सकता है. तो चलिए आज हम आपको घड़ी से जुड़े कुछ वास्तु शास्त्र के बारे में बताएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घड़ी लगाने की सही दिशा
- घर में घड़ी को पूर्व दिशा की ओर लगाना चाहिएको सबसे अच्छा माना जाता है.
-  पश्चिम और उत्तर दिशा भी घड़ी लगाने के लिए शुभ होता है. 
- दक्षिण दिशा में भूलकर भी घड़ी नहीं लगानी चाहिए.
- घड़ी को कभी भी घर की बालकनी या बरामदे में न लगाएं.
- दरवाजे के ठीक ऊपर भी घड़ी को नहीं लगाना चाहिए. 


ये भी पढ़ें: Astrology 2023: अगर इस अक्षर से शुरू हो रहा पार्टनर का नाम तो किस्मत सोने सी चमक उठेगी


 


घड़ी के लिए शुभ रंग
- घर में संतरी या गहरे रंग की घड़ी न लगाएं, इससे नेगेटिव ऊर्जा घर में आती है. 
- घर में पीला, सफेद और हल्के भूरे रंग की घड़ी लगाएं.


वास्तु के अनुसार घड़ी का सही आकार
- 8 भुजाओं वाली घड़ी घर में न लगाएं, इससे घर में कलेश होने की संभावना ज्यादा होती है. 
- 6 भुजाओं वाली घड़ी को घर में लगाना शुभ माना जाता है.
- गोल आकार वाली घड़ी जरूर लगानी चाहिए. 
- पेंडुलम वाली घड़ी लगाने से घर में धन का लाभ और बरकत होती है. 
- वास्तु के अनुसार, ओवल आकार वाली घड़ी सबसे ज्यादा शुभ होती है.