Vastu Tips: रात को तांबे के बर्तन में पानी सिरहाने रखकर सोएं और सुबह ऐसे करें इस्तेमाल, होगा ये फायदा
अक्सर लोग रात के समय सिरहाने पर पनी रखकर सोते है. जिससे कि रात में प्यास लगने पर आसानी से पानी पिया जा सके, रात में उठने की जरूरत न पड़े. आपको बता दें कि रात में सिरहाने के पास पानी रखने के कई फायदे होते हैं.
Vastu Astro Tips: अक्सर लोग रात के समय सिरहाने पर पनी रखकर सोते है. जिससे कि रात में प्यास लगने पर आसानी से पानी पिया जा सके, रात में उठने की जरूरत न पड़े. आपको बता दें कि रात में सिरहाने के पास पानी रखने के कई फायदे होते हैं. वास्तु शास्त्र और लाल किताब की में इस बात के बारे में बताया गया है कि रात में सिरहाने पानी से भरा लोटा रखने से क्या होता है और पुराने समय से लोग ऐसा क्यों करते आए हैं. तो चलिए इसके बारे में जानते है.
1. वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र की माने तो कई चीजे ऐसी होती है जिनके सिरहाने के पास रखकर सोने से इंसान को शारीरिक और मानसिक लाभ होता है. साथ ही धन-धान्य और समृद्धि होती है.
2. रात में सिरहाने पर तांबे के लोटे या किसी बर्तन में पानी भरकर रखें और उसे अगले दिन पेड़-पौधे में चढ़ा दें. लाल किताब के ज्योतिष की माने तो ऐसा करने से बुरे सपनों से छुटकारा मिल जाता है, निंद अच्छी आती है और सेहत भी अच्छी होती है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: तुलसी के नजदीक रखी हैं ये चीजें तो जल्द हटाएं, वरना हो जाएंगे कंगाल
3. रात में सिरहाने के पास रखा पानी पीने से जिनके जीवन में चंद्र दोष होता है वो दूर होता है और साथ ही मन को शांति मिलती है.
4. रातभर सिरहाने तके पास रखे पानी पीने से मन में पॉजिटिविटी आएगी, जिससे मन खुश रहेगा तो सेहत पर भी इसका अच्छा असर होगा.
5. ऐसी मान्यता है कि रातभर तांबे के बर्तन में रखे पानी को 40 दिनों तक सूर्यदेव को अर्पित करने से काम में वृद्धि होती है और धन का लाभ होता है .